• Breaking News

    950 वनडे इंटरनैशनल खेलने वाला पहले देश बनेगा भारत




    नई दिल्ली/खेल समाचार 

    नई दिल्ली :भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को विशाखा पट्नम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। । 

    दूसरे वनडे में कई रेकॉर्ड्स बन सकते हैं

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम एक दिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहले दो मैच खेलते ही 950 वनडे पूरे करने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर लेगा।एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैं। 


    24 अक्टूबर को खेले जाने वाला वनडे मैच भारतीय टीम का 950वां वनडे होगा। इन 949 वनडे इंटरनैशनल मैचों में भारत ने 490 मैच जीते हैं और 411 मुकाबले जीते हैं। 
    भारतीय टीम के 8 मुकाबले टाई रहे हैं और 40 का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 916 वनडे इंटरनैशनल मुकाबलों में 556 जीते हैं 317 हारे हैं, 9 मैच टाई रहे हैं और 34 का कोई नतीजा नहीं निकला। 

    भारतीय टीम ने पहली बार वनडे1974 खेला 

    भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच 1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था। वही आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1971 से वनडे की शुरूआत की थी भारत ने यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और 55 ओवर के इस मुकाबले में 23 गेंद रहते जीत हासिल की थी। इस बीच भारत ने कई अहम वनडे इंटरनैशल टूर्नमेंट जीते हैं। भारत ने 1983 का विश्व कप, नेट वेस्ट सीरीज 2007 और 2011 का वर्ल्ड कप जैसे अहम खिताब जीते हैं। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad