• Breaking News

    सीतामढ़ी : नवरात्र के दौरान हर हाल में कानून का पालन कराया जाएगा




    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार 
    सीतामढ़ी : जिले में नवरात्र के दौरान हर हाल में कानून का पालन कराया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। असमाजिक तत्व व अपराधियों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बदर किया जाएगा। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में हुई क्राइम मी¨टग में एसपी विकास बर्मन ने कही। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर गश्ती बढ़ाने व उन इलाकों पर नजर रखने का आदेश दिया। वहीं जुलूस के लिए तय रूट का पालन कराने का आदेश दिया। एसपी ने कहा कि प्रतिमाओं को तय स्थल व तय समय पर ही विसर्जित कराया जाएगा। तय रूट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने सीतामढ़ी शहर समेत पूरे जिले में पूजा पंडालों पर नजर रखने का आदेश दिया। वहीं अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने का भी आदेश दिया। एसपी ने विधि व्यवस्था खराब होने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्षों को कार्रवाई की चेतावनी दी।
    बैठक में एएसपी अभियान विजय शंकर सिंह  डीएसपी मुख्यालय पीएन साहू, एसडीपीओ बेलसंड सुमन सुरभ, पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार, रीगा इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, रून्नीसैदपुर इंस्पेक्टर गोरख राम, पुपरी इंस्पेक्टर मुनेश्वर ¨सह, बेलसंड इंस्पेक्टर संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ¨सह, डुमरा थाना के मनोज कुमार देव, पुनौरा ओपी प्रभारी पंकज कुमार, मेहसौल ओपी प्रभारी अमान अशरफ, मेजरगंज थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान, बथनाहा थानाध्यक्ष प्रभात सक्सेना, सहियारा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, रीगा थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा, सुप्पी ओपी प्रभारी परवीन प्रभाकर, बैरगनिया थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, बेला थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, परिहार थानाध्यक्ष सुजीत चौधरी, बाजपट्टी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, कन्हौली थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, एससीएसटी थानाध्यक्ष गंगा सोरेन व महिला थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी समेत सभी थानाध्यक्षों अलावा एसएसबी के भी अधिकारी मौजूद थे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad