• Breaking News

    HC नवजोत कौर हादसे के लिए जिम्मेदार कैसे :जब लोग खुद ट्रैक पर गलत खड़े थे तो अमृतसर रेल हादसा :


    पंजाब /समाचार 
    पंजाब-हरियाणा: हाईकोर्ट ने उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें अमृतसर रेल हादसे को लेकर एसआईटी-सीबीआई जांच की मांग की गई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हाईकोर्ट ने कहा कि याचिका केवल राजनीतिक इरादे से दाखिल की गई है। इस हादसे के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सरकार को कैसे जिम्मेदार माना जा सकता है जबकि लोग खुद रेलवे ट्रेक पर गलत खड़े थे। हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद नवजोत कौर को क्लीन चिट मिल गई है।
    बता दें कि दशहरे के मौके पर अमृतसर के जोड़ा फाटक के नजदीक रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान ट्रेन से कुचलने के कारण 61 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 72 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद मामले की सीबीआई जांच के लिए पीआईएल दायर की गई थी। हादसे के बाद से ही लोगों में नवजोत कौर को लेकर काफी गुस्सा था। लोगों को कहना था जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त नवजोत कौर वहां मौजूद थीं लेकिन हादसे के बाद वहां से निकल गईं।
    वहीं घटना के बाद कार्यक्रम का आयोजक सौरभ मदान मीठू भी फरार हो गया था। लेकिन कुछ दिन बाद मीठू ने सामने आकर बयान दिया कि वह कहीं नहीं भागा था बस वो बहुत डर गया था। आयोजक ने वीडियो जारी कर सफाई दी थी कि उन्होंने आयोजन के लिए सभी तरह की अनुमति ली थी। साथ ही दावा किया कि वह आयोजन के दौरान लगातार लोगों से ट्रैक से दूर खड़ने रहने की अपील करता रहा था। 
    Punjab&Haryana HC rejects Public Interest Litigation seeking constitution of SIT or CBI inquiry in ;says the PIL is more of a political interest litigation as how can Chief guest or govt be held responsible when ppl themselves were wrong in standing on track

    Organizer of Dusshera event Saurabh Madan Mithoo releases video message,says ' Had taken all permissions,had alerted crowd atleast 10 times to not stand on tracks. I am extremely pained by the incident. Some ppl are trying to defame me' (location: unknown)

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad