• Breaking News

    एमफिल छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बवाल काटा


    बिहार/मुजफ्फरपुरसमाचार 
    मुजफ्फरपुर:डीडीई के एमफिल छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बवाल काटा। सीनेट हॉल से लेकर कुलपति आवास के अंदर तक छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।और अधिकारियों से उनकी  जमकर बहस हो गई। प्राचार्यों की बैठक से निकल रहे कुलपति डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव का छात्रों ने रास्ता रोक दिया। पुलिस के सहारे उन्हें वहां से निकलना पड़ा। इस दौरान कुलसचिव कर्नल अजय कुमार राय से भी छात्रों की जमकर बहस हो गई। इससे प्राचार्यों की बैठक भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुई। इसके बाद छात्रों ने कुलपति आवास में जबरन घुसकर हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। शाम तक छात्रों का बवाल चलता रहा। छात्र गुंजन कुमार का कहना है कि हाईकोर्ट की डबल बेंच से एमफिल की परीक्षा आदेश हुआ लेकिन विवि परीक्षा नहीं करा रहा है। छह महीने से सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया जा रहा है। अधिकारियों को खोजते हुए सीनेट हॉल तक जा पहुंचे। वहां पहुंचते ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।
    कुलसचिव छात्रों से वार्ता के लिए बैठक से बाहर आये। वार्ता के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई। छात्र परीक्षा की मांग पर अड़ गये। इसके बाद कुलपति निकले तो छात्रों ने उनका रास्ता रोक दिया। विवि थाने की पुलिस की मदद से वीसी को वहां से निकाला गया। इसके बाद छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू दी। मौका मिलते ही छात्र आवास के गेट को जबरन धकेल कर अंदर घुस गये। छात्रों ने अंदर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। वीसी ने कुछ देर बार वार्ता की बात कही। इसके बाद करीब पांच बजे फिर छात्रों ने वीसी आवास के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। वार्ता के दौरान कुलपति ने सकारात्मक कदम का आश्वासन दिया। इधर, छात्रों का कहना है कि बिना परीक्षा के वे नहीं मानेंगे। उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad