• Breaking News

    सीतामढ़ी :जनकल्याणकारी योजनाओं का सफेद झूठा वादा किया जाता है,-विश्व मानव जागरण मंच


    WAORS /हिंदी न्यूज़ बिहार/सीतामढ़ी
    कैमरामैन/पवन साह/रिपोर्टर/संजू गुप्ता  
    आज दिनांक 03-12-18 रोज सोमवार को दिन के 2:00 अपराह्न सोनबर्षा प्रखंड के अररिया बाजार पर हरिकिशोर पंजियार की अध्यक्षता में:-विश्व मानव जागरण मंच के बैनर तले मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधित करते हुए विश्व मानव जागरण मंच के संस्थापक समाजसेवी अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी ने मतदाताओं के मत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मत वह बहुमूल्य अधिकार है जिससे पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य, देश के तकदीर (भाग्य) का फैसला होता है।
    हमारा देश अंग्रेजों के गुलाम था, अंग्रेजों की गुलामी से तो हमें आजादी मिल गई लेकिन इस देश के 125 करोड़ देशवासियों का एक बड़ा तबका आज भी गुलामी जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं, क्योंकि इस देश में प्रजातंत्र नहीं पार्टी तंत्र की सरकार है।हमारे देश में 1952 से चुनाव हो रहा है हमारे देशवासी प्रजातांत्रिक व्यवस्था के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं हम पार्टी तंत्र के जाल में फंसकर चुने हुए व्यक्ति के ऊपर अपना ठप्पा लगाने का काम करते हैं।

    ये भी पढ़े:-देश के 10 स्टेशनों का होगा अाधुनिकरण एयरपोर्ट जैसे रेलवे स्टेशन बनाने की शुरुआत,
    पार्टी प्रमुख लोग अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखने के लिए हर चुनाव में जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाते हैं,सत्ता के शीर्ष पर बैठे हमारे राजनेताओं द्वारा तरह-तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का सफेद झूठा वादा किया जाता है,72 वर्ष की आजादी में आज तक जितनी चुनावेएँ हुई और जिस पार्टी की सरकार बनी और उन सरकारों द्वारा जनता के हित में जो भी घोषणाएं की गई उसका 10% भी पूरा हो पाया क्या?
    सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी पिंटू चौधरी ने कहा माधव चौधरी जात नहीं जमात के नेता है।
    आज 125 करोड़ देशवासियों में मुट्ठी भर राजनेता एवं उद्योगपति हैं, जिनको वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त है, इस देश में गरीबी और भ्रष्टाचार दो मुख्य जटिल समस्या आए हैं और इसी दो समस्याओं की गोद में अनगिनत समस्याएं जन्म ले रही इसका निदान बहुत आसान है परंतु हमारे देश के राजनेता इसको निदान करने के बजाय अपनी कुर्सी पर चिपके रहने के लिए समस्या उत्पन्न करने का काम करते हैं।

    ये भी पढ़े :-पटना:कानू/हलवाई राजनैतिक चेतना मंच की दो दिवसीय समीक्षा बैठक
    मेरा दावा है कि:-इस देश में गरीबी और भ्रष्टाचार बिल्कुल जड़ से खत्म किया जा सकता है इसके लिए मैं किसी भी अर्थशास्त्री के साथ डिबेट करने को तैयार हूं।
    मूल मुनाफा का तीसरा हिस्सा मजदूर को मिले,
    गरीबी खत्म।
    चुने हुए को चुनना बंद करो,
    भ्रष्टाचार खत्म।
    यभी पढ़े:-5वीं कक्षा की छात्रा से 20 दिन में दूसरी बार सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त के साथ मिलकर की हैवानियत
    बच्चे को स्वच्छ पानी नसीब नहीं होता
    सभा को संबोधित करते हुए विश्व मानव जागरण मंच के सदस्य अभिराम पांडे ने बताया कि हम इस देश को कैसे आजाद नागरिक हैं और किस प्रकार का हमारा समतामूलक समाज है जहां एक व्यक्ति का कुत्ता दूध पीता है और समाज में एक बड़ा तबका के बच्चे को स्वच्छ पानी नसीब नहीं होता है, मुट्ठी भर व्यक्ति के बच्चों की शिक्षा जवाहरलाल विश्वविद्यालय एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दी लाई जाती है|और समाज के एक बड़ा तबका के बच्चा को गांव के पाठशाला में भी सही शिक्षा नहीं मिल पाता है, मुट्ठी भर लोगों का इलाज एम्स एवं अपोलो जैसे हॉस्पिटलों में होता है,वही एक बड़ा वर्ग ग्रामीण चिकित्सा के अभाव में अपना जीवन त्याग देता है एक सीमित वर्ग का जीवन 24 में 24 घंटा एसी कमरे में बीता है, वही समाज में एक बड़ा तबका को झोपड़ी भी नसीब नहीं होता है, इस देश में सत्ता परिवर्तन की जरूरत नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है।

    ये भी पढ़े :-महाराष्ट्र :तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर महिला से कई बार किया रेप तांत्रिक की पत्नी वीडियो भी बनया
    राम जन्मभूमि का मुद्दा चुनाव आते ही परवान चढ़ने लगता है
    देश में कल यूपी की सरकार थी तो हमारे विद्वान राष्ट्र निर्माता राजनेता लोग बहुत खराब बताते थे आज एनडीए की सरकार है तो यूपीए के लोग उसको बहुत खराब कहते हैं सत्ता के लोग हमारे नेताओं पर इतना चढ़ चुका है कि अब नेताओं द्वारा सेना के कार्य पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया जाता है |यही नहीं हमारे राजनेता दुश्मन देश पाकिस्तान का भी महिमामंडन करने से नहीं चूकते हैं बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि का मुद्दा चुनाव के करीब आते ही परवान चढ़ने लगता है |

    ये भी पढ़े :-सीतामढ़ी में दो दिवसीय राष्ट्रीय समान अधिकार यात्रा सम्पन्न
     मां जानकी का कोई नाम नहीं 
     मां जानकी का कोई नाम तक नहीं लेता है माधव चौधरी जी का कहना है राजनीतिक आजादी और आर्थिक आजादी हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है उसको हम प्राप्त करके ही दम लेंगे,यह मां जानकी की पवित्र भूमि है, इस बार हम लोगों को 2019 के लोकसभा चुनाव में जन-दलिये उम्मीदवार माधव चौधरी को लोकसभा भेज कर व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत करनी है।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया गोपाल झा ने बताया कि इस बार सीतामढ़ी लोकसभा में मतदाता जातिभेद, धर्म भेद मिटाकर माधव चौधरी के पक्ष में एक नया इतिहास कायम करेंगे।
    बैठक में चंद्रदेव मंडल, मोहम्मद मुर्तुजा, गौरव कुमार, सनी चौधरी,पिंटू चौधरी,कौशल चतुर्वेदी,संजीव झा,महेश यादव,देवेंद्र,गौतम यादव,बीरेंदर साह,कवींद्र पूर्वे,भूपेंद्र कुमार,राजेन्द्र गुप्ता,किशोर।

    ये भी पढ़े:-सीतामढ़ी:विवाहिता से प्रेम विवाह करने की सजा युवक को जिंदा जलाया
    Posted By:दीपक कुमार  व्याहुत

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad