• Breaking News

    राजस्थान: हाइवे संख्या 27 पर लावारिस पड़ी मिली ईवीएम


    सांकेतित तस्वीर 


    WAORS /हिंदी न्यूज़/राजस्थान /जयपुर

    जयपुर :राजस्थान में शुक्रवार को दिनभर हुई वोटिंग के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस बीच बारां जिले में हाइवे पर वोटिंग के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम मिलने के बाद मशीन की सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल खड़े हो गए। 


    हाइवे संख्या 27 पर ईवीएम लावारिस पड़ी मिली
    यहां एक सीलबंद मशीन लावारिस पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारां के पास मुगावली में शुक्रवार शाम हाइवे संख्या 27 पर ईवीएम लावारिस पड़ी मिली। इसे मतदान ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। ईवीएम पर सील लगी हुई थी, इससे पता चलता है कि इस मशीन का इस्तेमाल दिन में हुई वोटिंग के लिए किया गया है। 


    ईवीएम को पुलिस ने कब्जे में लिया 
    स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचकर शाहबाद पुलिस ने मशीन को कब्जे में ले लिया है। आगे की जांच व कार्रवाई करने के साथ ही चुनाव अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बता दें कि राजस्थान की 199 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 72.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    Posted By:कुनाल शिवहरे 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad