• Breaking News

    लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को तरबूज़ की खेती में हुए भारी नुकसान,देखे वीडियो




    We News24  Hindi » बिहार हाजीपुर 
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि 
    वैशाली : लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को तरबूज़ में हुए भारी नुकसान।नूकसान होने से करोडो  की क्षति हुई है.जिसका आवेदन किसानों ने लिखित रूप से भारत सरकार, राज्य सरकार एवं कृषि विभाग भारत सरकार को देकर भरपाई की मांग की थी.

    यह भी पढ़े :समस्तीपुर में युवक की हत्या के बाद समस्तीपुर-मुसरीघरारी पथ पर भारी बवाल


    इसकी जानकारी मिलते ही जिले से प्लानर प्रोटेक्शन की इंस्पेक्टर उषा किरण ने संज्ञान लेते हुए प्रखंड क्षेत्र का दौड़ा किया.जिसकी सूचना किसानों को मिलते ही उनके बीच उम्मीद की किरणें प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दी.और मौके पर किसानों की भारी भीड़ जुट गई.उपस्थित किसानों में आदित्य कुमार,नवीन, संजय कुमार, मनीष, महेश, अवधेश, विनय, चतर्भुज भगत,प्रमोद सहनी,सत्यैंद्र सिंह,पप्पू सिंह, अशोक राय, बबलू सिंह, मनीष कुमार सिंह, शंभु सिंह, इत्यादि लोगों ने ऊषा किरण समेत प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, प्रखंड कोआॅडिनेटर जितेंद्र कुमार सिंह, श्रीराम सिंह,के बीच तरबूज के फसल में हुए भारी क्षति की आपबीती सुनाई.जिसमें करोड़ो रुपये के घाटे का नुकसान बताया.

    यह भी पढ़े :BRAKING NEWS : कानपूर थाना बिठुर क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से मचा हडकंप



    जलालपुर सेआए किसानों में प्रकाश शुक्ला,आशुतोषनाथ शुक्ला,मदनमोहन उपाध्याय,ऋषिकांत शुक्ला,सुमन कुमार शुक्ला ने बताया कि तरबूज़ की खेती में मजदूर से लेकर खाद,बीज तक सभी कर्ज के लिए पैसे से खरीद कर भरपाई की जाती है.और उस फसल पर उम्मीद टिकी होती है. जिससे कर्ज़दारों की भरपाई की जा सके.वही इस संबंध में  जिले से आई ऊषा किरण  ने बताया कि  तापमान ज्यादा होने के कारण किसानों को तरबूज की खेती में काफी नुकसान हुआ है.जो किसानों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रही है.यू तो यह सब आपदा के अंतर्गत आते हैं.लेकिन

    यह भी पढ़े :वैशाली लालगंज जगदम्बा स्थान पर अखण्ड रामायण यज्ञ का आयोजन ,उमड़ी श्रधालुओ की भीड़



    इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड के कृषि विभाग के कर्मचारियों और टीम को एकत्रित कर इन समस्याओं का जायजा लेने पहुंची हूँ.जिसकी रिपोर्टिंग वरीय अधिकारियों को करते हुए किसानों के खेतों में पहँच कर मुआएना किया.और उनके बीच बैतकर समस्याओं को साझा किया. जहाँ तक किसानों को सरकारी स्तर पर उनहे मदद मिल सके.उन्हें पदाधिकारियों के अनुसार दिलवाई जाएगी.सांथ ही किसानों को धैर्य,सांत्वना दिलाते हुए उन्हें विश्वास रखने की बात बतायी.

    कुम कुम झा द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad