• Breaking News

    72 घंटे पहले लापता युवक को ढूढने में नाकामयाब वैशाली पुलिस ,DGP का दावा यूके और कनाडा से बेहतर है बिहार पुलिस

    We News24 Hindi »वैशाली,बिहार

    ब्यूरो संवाददाता नागमणि रिपोर्ट 

    बिहार: के DGP गुप्तेश्वर पांडे तो दावा करते है की बिहार पुलिस  यूके और कनाडा से बेहतर पुलिस है | 24 घंटा कोई विभाग नहीं खुला रहता है हमारी पुलिस विभाग खुली रहती है | तो सुनिये DGP साहब यही आपकी  यूके और कनाडा से बेहतर वैशाली पुलिस  तिन दिन पहले सोते हुए अवस्था में अपने घर से लापता युवक उसका पता लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है | परिजन रो-रो कर हलकान हुए जा रहे है |


    आपको बताते चले वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र मझौली गांव निवासी 30 वर्षीय बिपिन कुमार बीते बुधवार रात्रि को सोते हुए अचानक अपने घर से लापता हो गये  परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है। लापता युवक की गाड़ी कपडे और चप्पल घर में ही मिली। 
    लगभग 72 घंटे बीत जाने के बाद भी  पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया। 
    VIDEO:-


    वही इस बात को लेकर ग्रामीणों सहित परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं प्रशासन की लापारवाह रवैया को लेकर  लोग उदासीन है इस बात को लेकर  ग्रामीणों सहित परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है । 

    ये भी पढ़े -BREAKING:बेतिया घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग घायल

    लेकिन प्रशासन सिर्फ उसके फोन का आखरी लोकेशन बता कर अपना पल्ला झाड़ रही है | विपिन कुमार के फोन का आखरी लोकेशन उसके घर से तक़रीबन 9 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत वालिस पुर गाँव में पाया गया है | वही  स्थानीय लोगों ने  जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी से मदद की गुहार लगायी है देखते है यूके और कनाडा से बेहतरबिहार पुलिस विपिन कुमार का पता लगा पाती है |

    अरविन्द कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad