• Breaking News

    लालगज क्षेत्र में संत जी महाराज दुधिया बाबा नौ दिवसीय कुण्डी यज्ञ का किया आयोजन

    We News 24 Hindi »वैशाली,लालगंज
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट 
    .

    वैशाली :जिले के लालगज प्रखंड क्षेत्र के  परमानन्दपुर में संत जी महाराज दुधिया बाबा ने नौ दिवसीय कुण्डी यज्ञका आयोजन किया गया 


    सु:-यज्ञ सनातन प्रथम सीढ़ी है.यज्ञ से ही धर्म की विकास होता है.यज्ञ से संसार के सारे मनुष्य एवं पृथ्वी पर गुजर बसर करनेवाले जीव जंतु के सारे कष्ट दूर हो जाते है:-यह बातें रिखर पंचायत में चल रहे नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ करा आदित्यनाथ श्री दूधिया बाबा ने बताया.वही यज्ञ का संचालन कर यज्ञ पर यजमान पर बैठे रिखर पंचायत की मुखिया देबवचन देवी,बसंत सिंह,विनोद सिंह,राजहंस बाबा,रामबाबू सिंह,विकास सिंह,पवन सिंह को आचार्य आदित्यनाथ दूधिया बाबा जी महाराज और पंडित कृष्णदेव तिवारी ने मंत्रोच्चारण के बाद यज्ञ पर बैठे यजमान को मंत्रोचारण कर संचालन कर किया गया.यज्ञ की जानकारी देते आदित्यनाथ दूधिया बाबा ने बताया की यह लक्ष्मीनारायण महायज्ञ इस स्थल पर पहली बार और जिले में 10 वी बार है.अभी कुल यज्ञ हम 83 करा चुके है.

    इस यज्ञ को नौकुण्डी महायज्ञ भी कहते है.जिस यज्ञ का वर्णन नही किया जा सकता है.कुल 16 प्रतिमाएं देवी देवताओं की लगी हुई है.जहां श्रद्धालुयों की यज्ञ में भारी भीड़ चल रही है.वही प्रत्येक शाम छह बजे से आठ बजे तक वाराणसी और प्रदेश से संतो एवम साध्वियों द्वारा प्रवचन किया जाएगा.उसके बाद रामलीला का भी रात के बारह बजे तक का आयोजन है. वही यज्ञस्थल पर यज्ञ कमिटी के सदस्यों में अध्यक्ष नवल किशोर सिंह,उपाध्यक्ष मनीज सिंह,संयोजक राजहंस बाबा,कोषाध्यक्ष बसंत सिंह,यज्ञ महामंत्री सुधीर कुमार सिंह,इत्यादि सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे.

    कविता कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad