• Breaking News

    चीन ने मंगलवार को दक्षिण चीन सागर में दूसरे विमानवाहक पोत का किया जलावतरण

    We News 24 Hindi »बीजिंग,चीन 

    बीजिंग: चीन ने मंगलवार को अपने दूसरे विमानवाहक पोत का दक्षिण चीन सागर स्थित एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान से जलावतरण किया। चीन ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य महत्वाकांक्षा को और मजबूत करते हुए इस पोत का जलावतरण किया है। दक्षिण चीन सागर पर बीजिंग के दावे का अमेरिका और अन्य देश विरोध करते रहे हैं। पोत का नाम शांडोंग प्रांत के नाम पर रखा गया है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण चीन सागर स्थित सान्या से इसका जलावतरण किया। यह चीन का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत है। 

    ये भी पढ़े :CAB Delhi Protest LIVE:दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन बुधवार को भी रहेगा जारी

    आधिकारिक मीडिया ने कहा कि ‘लिओनिंग’ नाम के विमानवाहक पोत के मुकाबले ‘शांडोंग’ काफी बड़ा है जिस पर 36 लड़ाकू विमान आ सकते हैं। ‘लिओनिंग’ पोत की क्षमता 24 लड़ाकू विमानों की है। चीन द्वारा तेज गति से विमानवाहक पोतों का निर्माण किया जाना भारत के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है। आधिकारिक मीडिया के अनुसार चीन आगामी वर्षों में पांच से छह विमानवाहक पोत चाहता है। 

    दिव्या कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad