• Breaking News

    VAISHALI:लालगंज प्रखंड के खरौना पंचायत में चल रही है दवंगो की मनमानी,पहुचा रहे है सरकारी काम में बांधा

    We News 24 Hindi »वैशाली,बिहार
     संवाददाता नागमणि

    वैशाली: लालगंज प्रखंड के खरौना पंचायत के वार्ड 10 में सात निश्चय  योजना के तहत सरकारी काम में बांधा पंचायत के वार्ड दस में सात निष्चय योजना के तहत नल जल योजना में बाधा पहुंचाने और वर्षो पुराना ग्रामीण सड़क को उखाड़कर सड़क को खराब कर उक्त जगह पर कार्य नही करने देने औऱ रास्ते से आवाजाही बंद कर देने के संबंध में खरौना पंचायत वार्ड दस के वार्ड सदस्या रीमा देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों में सरस्वती देवी,प्रमिला देवी,विभा देवी,अशोक पटेल,पवन कुमार,राजकुमार पटेल,संतोष कुमार पटेल,प्रमिला देवी,गिरजानन्दन महतो,रामपुकार,भोला,धीरज कुमार,गोलू कुमार,राजेश कुमार, सुधांति देवी,रूपा देवी,बबिता देवी,चुल्हाई पासवान,राजकुमार पटेल,सन्तोष पटेल,डॉ पवन पटेल,राजीव कुमार सिंह इत्यादि ने  प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त जगह को जांच कर करवाई करने की अपील किया.

    ये भी पढ़े -SITAMARHI:J N U में छात्र से मार पीट के विरोध में सीतामढ़ी युवा कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया

    VIDEO


    जहां आवेदन मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी,अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया.और कार्य मे बाधा पहुंचा रहे लोगो को  सरकारी योजनाओं में बाधा न पहुंचाने की बात बताते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य होने देने की बात बतायी.सांथ ही यह हिदायत दिया की यदि इसके वावजूद भी कार्यस्थल से किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो उक्त आरोपियों पर गंभीरतापूर्वक कानूनी ---कार्यवाई की जाएगी.



    Post Top Ad

    Post Bottom Ad