• Breaking News

    Delhi:भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ी,कोर्ट ने कहा 15 दिनों में रपट दाखिल करे क्राइम ब्रांच

    We News 24 Hindi » दिल्ली/राज्य
    NCR/दिल्ली/ब्यूरो/संवाददाता कविता चौधरी 

    दिल्ली: की एक अदालत ने मंगलवार को मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात द्वारा भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ उनके कथित भड़काऊ बयानों के लिए दायर एक शिकायत पर अपराध शाखा को 15 दिनों के अंदर एटीआर यानी कार्रवाई रपट दाखिल करने को कहा है।

    ये भी पढ़े-BREAKING:पटना के गर्दनीबाग इलाका में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई

    मुख्य महानगर दंडाधिकारी विशाल पाहुजा ने रपट दाखिल करने के लिए अपराध शाखा द्वारा मांगी गई आठ हफ्तों की समयसीमा को खारिज कर दिया और कहा कि मामला संवेदनशील है। मामले की सुनवाई अब 26 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी।

    ये भी पढ़े-Vaishali:जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल

    न्यायाधीश ने अपराध शाखा को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई संसदीय अपराध नहीं किया गया है तो, एक विस्तृत रपट दाखिल करे। करात ने धार्मिक भावनाएं भड़काने, विश्वास तोड़ने और आपराधिक धमकी देने के लिए भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
    मामले को आपराध प्रक्रिया संहिता के अनुच्छेद 156(3) के तहत दायर किया गया था, जो दंडाधिकारी को किसी भी मामले में जांच करने के लिए पुलिस को निर्देश देने की शक्ति मुहैया कराता है।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad