• Breaking News

    Corona virus Alert:सुपौल के प्रताप गंज प्रखंड में समाज सेवी लड़को द्वारा चलाया गया कोरोना वायरस जन जागरूकता अभियान ,देखे वीडियो


    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो/सुपौल से वशिष्ठ वशिष्ट कूमार के साथ रईस अहमद की रिपोर्ट 

    सुपौल :देश में दिन-ब-दिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन ने अब पूरी तरह लॉकडाउन का फैसला लिया है। इस लॉकडाउन में नागरिकों को हर हाल में घर में ही रहना पड़ेगा। 

    ये भी पढ़े -पटना जिले के बिहटा सिलेक्शन मॉल में भीषण आग,कोई जनहानि नहीं,मौके पर पहुंचे दमकल विभाग,देखे वीडियो

    यहां तक कि दूध,सब्जी,किराना जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी बिच बिहार के सुपौल में कुछ समाज सेवी  लड़को द्वारा कोरोना वायरस को लेकर  जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

    ये भी पढ़े-भूखे-प्यासे कोलकाता से पैदल चलकर बिहटा पहुंचे आधा दर्जन मजदूर ,बिहटा पुलिस ने सभी को खाना खिलाया .देखे वीडियो

    सुपौल जिला अन्तर्गत प्रताप गंज प्रखंड स्थित चिलौली उत्तर पंचायत के गांव वार्ड-1-से लेकर 15 तक कोरोना वायरस को लेकर प्रतापगंज पुलिस प्रशासन की अनुमति से टिंटोलियन टाइगर ग्रुप के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया |

    ये भी पढ़े-PATNA:बच्चे को लेकर हुई थी पति पत्नी में नोंकझोक ,पत्नी ने लगाई फाँसी।

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    जिसका एक ही उद्देश्य समाज को कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जागरूक करना इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा  हर संभव प्रयास किया जा रहा है की लोग साफ सफाई के साथ सामजिक दुरी बना के रखे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे  जिससे  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके | 

    इनके जज्बे को वी न्यूज टवेंटी फोर सलाम करती है क्योकि हमारा जागरूकता ही देश में कोरोना के कहर को रोक सकती है  

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad