• Breaking News

    COVID_19 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मगुरुओं से की बात

    We News 24 Hindi »उत्तर प्रदेश /राज्य
    लखनऊ/ब्यूरो संवाददाता राजकुमार चौहान 

    लखनऊ: कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 377 धर्मगुरुओं से बातचीत की.

    ये भी देखे -9 Minutes Diwali:नौ बजते ही जगमगा उठा पूरा सीतामढ़ी शहर,घरों से लेकर रास्ते तक जले दीप और मोमबत्ती,देखे वीडियो

    मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों और मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की थी. इस दौरान सीएम ने स्थिति को नियंत्रण में होने का दावा किया था.

    %25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259E%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AA%25E0%25A4%25A8%2B

    ये भी देखे -नौ मिनट की दीवाली, कोरोना के खिलाफ एकजुट दिखा बिहार,देखे वीडियो

    सीएम ने साफ तौर पर कहा कि तबलीगी जमात के कारण ही कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं. इस दौरान सीएम ने आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए संबंधित क्षेत्र के सांसदों औऱ मंत्रियों से अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा.


    सीएम योगी आदित्यनाथ ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्म किए जाने की स्थिति में भीड़ को कैसे नियंत्रण में रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बरकरार रहे, इस पर भी सभी से सुझाव मांगे.

    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad