• Breaking News

    सीतामढ़ी तीसरे चरण मतदान के लिए अधिसूचना जारी नामांकन शुरू, 20 तक नामांकन

     


    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार

    पवन साह की रिपोर्ट



    सीतामढ़ी: जिले में दूसरे व तीसरे चरण में मतदान होंगे। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का 7 नवंबर को होंगे। दोनों चरणों में मतदान का समय प्रात: 07:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक निर्धारित है। दूसरे चरण में 28-सीतामढ़ी, 29-रुन्नीसैदपुर, 30- बेलसंड में तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे तो तीसरे चरण में 23-रीगा, 24-बथनाहा (सु.), 25-परिहार, 26-सुरसंड, 27-बाजपट्टी में मतदान होंगे।


    ये भी पढ़े-लोजपा के के दामन छोड़ काली पांडेय ने कुचायकोट विधानसभा के लिए कांग्रेस से दाखिल किया अपना नामांकन


     दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तो तीसरे चरण में अंतिम तिथि 20 अक्टूबर मुकर्रर की गई है। तीसरे चरण में मतदान के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी हो गई। इसी के साथ इस चरण के प्रत्याशियों का नामांकन भी प्रारंभ हो गया। इस चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिाकरी अभिलाषा कुमारी शर्मा व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रमों की जानकारी दी।


    बॉक्स-1 द्वितीय चरण में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम
    28-सीतामढ़ी, 29-रुन्नीसैदपुर, 30- बेलसंड
    नामांकन की अंतिम तिथि : 16 अक्टूबर स्क्रूटनी की तिथि : 17 अक्टूबर
    नामांकन वापसी की तिथि : 19 अक्टूबर मतदान की तिथि : 03 नवंबर
    मतगणना की तिथि : 10 नवंबर 
    बॉक्स-2 तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम
    23-रीगा, 24-बथनाहा (सु.), 25-परिहार, 26-सुरसंड, 27-बाजपट्टी अधिसूचना : 13 अक्टूबर
    नामांकन की अंतिम तिथि : 20 अक्टूबर स्क्रूटनी की तिथि : 21 अक्टूबर
    नामांकन वापसी की तिथि : 23 अक्टूबर मतदान की तिथि : 07 नवंबर

    ये भी पढ़े-गोपालगंज कुचायकोट चेकपोस्ट पर यूपी से आ रही कार से दस लाख रुपये बरामद


    मतगणना की तिथि : 10 नवंबर ----------------------------------------- बॉक्स विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर सर्विस वोटर कुल निर्वाचक
    23-रीगा 166135 146013 14 285 312447
    24-बथनाहा 161878 144560 14 436 306888
    25-परिहार 166977 150228 21 251 317477
    26-सुरसंड 168990 152178 12 267 321447
    27-बाजपट्टी 168539 149376 05 241 318161
    28-सीतामढ़ी 155018 137029 21 287 292355
    29-रुन्नीसैदपुर 153013 134095 06 247 287361
    30-बेलसंड 141132 124506 01 288 265927
    कुल 1281682 1137985 94 2302 2422063 -----------------------------------

    ये भी पढ़े-रीगा दो बाइक की भिड़ंत में चार लोग जख्मी,तिन की हालत नाजुक


    बॉक्स विधानसभा का नाम एवं संख्या निर्वाची पदाधिकारी का नाम नामांकन स्थल




    23-रीगा भूमि सुधार उप समाहर्ता, सीतामढ़ी भूमि सुधार उप समाहर्ता का कार्यालय कक्ष, अनुमंडल कार्यालय सीतामढ़ी सदर
    24-बथनाहा अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, सीतामढ़ी अपर समाहर्ता विभागीय जांच का कार्यालय कक्ष, प्रथम तल, समाहरणालय, सीतामढ़ी


    25-परिहार उप विकास आयुक्त, सीतामढ़ी उप विकास आयुक्त का कार्यालय कक्ष, डीआरडीए कार्यालय, समाहरणालय सीतामढ़ी


    26-सुरसंड जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सीतामढ़ी आपदा प्रबंधन कार्यालय, समाहरणालय परिसर, सीतामढ़ी


    27-बाजपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी, पुपरी अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष, अनुमंडल कार्यालय, पुपरी


    28-सीतामढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष, अनुमंडल कार्यालय, सीतामढ़ी सदर


    29-रुन्नीसैदपुर अपर समाहर्ता, सीतामढ़ी अपर समाहर्ता का कार्यालय कक्ष, भुतल पोर्टिको से बायीं तरफ, समाहरणालय, सीतामढ़ी


    30-बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी, बेलसंड अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष, अनुमंडल कार्यालय, बेलसंड



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करेंला

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad