• Breaking News

    अयोध्या ने किया नया कीर्तिमान स्थापित ,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स नाम हुआ दर्ज ,देखे वीडियो

       

    तस्वीर फेसबुक 


    We News 24 Hindi »अयोध्या/उत्तरप्रदेश  

    संजय मोर्य कुमार की रिपोर्ट



    अयोध्या:अयोध्या दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलन का नया कीर्तिमान बना है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक साथ कुल 6,06,569 दीप जलाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में दीपोत्सव को देखा. इस दौरान 6,06,569 मिट्टी के दीये जलाए गए. 


    ये भी पढ़े-नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया त्यागपत्र ,अगले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन बनगे इस तारीख को होगा एलान


    इस तरह अयोध्या ने ऐसे भव्य आयोजन के मामले में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नया रिकॉर्ड कायम करने के लिए राम भक्तों तथा सभी अयोध्यावासियों को बधाई दी और कहा कि अगले साल यह रिकॉर्ड भी पीछे छूट जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे यह भी जाहिर होता है कि किस प्रकार प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाई जा सकती है. इसके लिए भी अयोध्यावासियों को बधाई दी जानी चाहिए.





    सामूहिक भागीदारी किसी भी त्योहार को और भी खुशियों से भर देती है तथा संपूर्ण विश्व का ध्यान उसकी तरफ जाता है. अयोध्या में सरयू के तट पर शुक्रवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा राज्य सरकार के अनेक मंत्रियों ने सरयू नदी की आरती की. 


    ये भी पढ़े-दीपावली करे चाइनीस सामान एवं पटाखों का बहिष्कार


    कोविड-19 प्रोटोकॉल की वजह से नया घाट पर विभिन्न आरती स्थल बनाए गए. दीपोत्सव में शिरकत करने के लिए अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाकर रामलला के दर्शन किए. इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कई ट्रस्टी भी मौजूद थे. 












    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad