• Breaking News

    सासाराम ट्रेन की चपेट में आने से सेना के अधिकारी की मौत

     



    We News 24 Hindi »सासाराम/बिहार

    अंकित कुमार की रिपोर्ट 


    सासाराम,रोहतास: रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक सेना के अधिकारी की मौत हो गई। डाउन रेल लाइन पार करने के क्रम में यह घटना हुई। मृतक जगतार सिंह 40 वर्ष हरियाणा के श्यामनगर अंबाला कैंट के निवासी थे। वे सेना शिक्षा कोर में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत थे। गया सेना कार्यालय को परिचय पत्र भेज उनके पदस्थापन आदि के बारे में रेल पुलिस पता लगाने में जुट गई है।



    ये भी पढ़े-वैशाली जिले में रात के अधरे में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिग,दो सगे भाइयों को गंभीर रूप से घायल



    जीआरपी थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि डाउन रेल लाइन पार करने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आने से सेना के अधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनके पास से पहचान पत्र और आधार कार्ड मिला है। जिसके आधार पर उसकी पहचान सेना के जवान के रूप में की गई है। घटनास्थल से कोई मोबाइल नहीं मिलने से परिजनों व सेना के अधिकारियों से संपर्क करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 


    ये भी पढ़े-समस्तीपुर,चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार


    थानाध्यक्ष ने बताया कि गया में तैनात सेना के एक मेजर से संपर्क कर पहचान पत्र पर मिले आइडी नंबर को भेजा गया है, जिसके आधार पर सत्यापन किया जा रहा है। घटना की जानकारी रेल एसपी पटना को भी दे दी गई है। शव को सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा सुरक्षित रखा गया है। सेना के अधिकारी सासाराम कब और क्यों आए तथा वे रेलवे लाइन पार कर कहां जा रहे थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

     



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad