• Breaking News

    Coronavirus Updates:कोरोना को लेकर अच्छी खबर ,देश में तेजी से घट रहा है कोरोना के सक्रिय मामलों

     

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    आरती गुप्ता की रिपोर्ट 

    नई दिल्ली, एएनआइ। , देश में कोरोना महामारी  में तेजी से सुधार हो रहा है। देश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और सक्रिय मामलों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आ रही है। बीते सात महीनों में पहली बार कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 2 लाख से नीचे आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15,223 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना वायरस के कारण 151 लोगों की मौत हुई है।





    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 6 लाख 10 हजार 883 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1.02 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। ताजा आंकड़ो के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार 706 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो अब फिलहाल 1 लाख 92 हजार 308 एक्टिव केस बचे हुए हैं। देश में कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 52 हजार 869 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


    ये भी पढ़े-अमेरिका का राष्‍ट्रपति बनते ही ट्रंप का फैसला पलटा बाइडन ने, इन समझौते में शामिल होगा अमेरिका


    एक्टिव दर घटी
    देश में कोरोना वायरस की एक्टिव दर घटी है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 4,893 सक्रिय केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव दर 1.81% रह गई है। इसी तरह बीते 24 घंटों में कोरोना से 19,965 लोग ठीक हुए हैं, जिसको मिलाकर रिकवरी दर 96.75% हो गई है। देश की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.44% है।


    देश में अब तक करीब 19 करोड़ टेस्ट

    देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में अब तक करीब 19 करोड़ सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार(20 जनवरी,2021) तक 18,93,47,782 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,80,835 टेस्ट कल किए गए हैं।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad