• Breaking News

    पचास साल में पहली बार होगा बिना चीफ गेस्ट के गणतंत्र दिवस परेड



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवास्तव  की रिपोर्ट 


     नई दिल्ली: यह तय हो गया है कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कोई भी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष चीफ गेस्ट के रूप में शामिल नहीं होने जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि वैश्विक कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पिछले पांच दशकों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई राष्ट्राध्यक्ष 26 जनवरी की परेड देखने नहीं आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले तीन बार ऐसे मौके आए हैं।



    ये भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किसान नेताओं ने नहीं माना ,कानून रद होने तक जारी रहेगा आंदोलन



    भारत ने इस साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता भेजा था। बोरिस ने न्योता कबूल भी किया था और वह बेसब्री से भारतीय दौरे का इंतजार भी कर रहे थे। लेकिन  इस बीच ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से संक्रमण तेजी से फैलने लगा और देश में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन की नौबत आ गई। ऐसे में बोरिस ने इस मुश्किल घड़ी में देश नहीं छोड़ने का फैसला किया और उन्होंने परेड में शामिल होने से असमर्थता जताई।


    ये भी पढ़े-मौसम का पूर्वानुमान:उत्तर भारत में रहेगा चार दिनों तक शीत लहर, इस राज्य में भारी बारिश की संभावना



    इससे पहले 1966 में कोई भी विदेशी मेहमान गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि नहीं बना था। उस साल 11 जनवरी को प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का निधन हो गया था और गणतंत्र दिवस से ठीक दो दिन पहले 24 नवंबर को इंदिरा गांधी नई प्रधानमंत्री बनी थीं। इससे पहले 1952 और 1953 में भी परेड में कोई विदेशी चीफ गेस्ट नहीं था।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी जिले के नानपुर में शराब की बड़ी खेप के साथ धंधेबाज भी गिरफ्तार


    गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और इस दिन को हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश की राजधानी में राजपथ पर देश की सैन्य ताकत के साथ सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया जाता है। परेड में हर बार एक विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को चीफ गेस्ट बनाने की परंपरा रही है। कुछ ऐसे भी मौके आए जब एक से अधिक मेहमानों को बुलाया गया। 




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad