मुजफ्फरपुर में राजद ने किसानों के समर्थन में बनाया मानव श्रृंखला
We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर,बिहारनीरज कुमार की रिपोर्ट
We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर,बिहार
नीरज कुमार की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर : शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक के समीप किसानों के समर्थन में तीन कृषि बिल के विरोध में हाथों में तख्ती एवं मुट्ठी भर मिट्टी लेकर केंद्र सरकार का जताया विरोध राजद नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन काला कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक हमलोग किसानों के समर्थन में आंदोलन जारी रखेंगे।
ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर इनर व्हील क्लब पुष्पांजलि ने नेत्र रोग से ग्रस्त लोगों का कराया ऑपरेशन
कारी सोहैब प्रदेश अध्यक्ष युवा राजद बिहार, केदार प्रसाद गुप्ता पूर्व विधायक, संजय उर्फ संजू केजरीवाल प्रदेश महासचिव युवा राजद, शब्बीर अंसारी प्रदेश महासचिव राजद, अनिल महतो युवा राजद राष्ट्रीय महासचिव, रतन कुमार प्रदेश सचिव युवा राजद, राई शाहिद इकबाल मुन्ना महानगर अध्यक्ष राजद, रेणू सहनी महानगर अध्यक्ष महिला राजद, सुजीत कुमार उर्फ लड्डू राय आपदा प्रबंधन महानगर अध्यक्ष के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments