• Breaking News

    MLC उपचुनाव में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, बीआईपी के मुकेश सहनी निर्विरोध चुने गए




    We News 24 Hindi »पटना/बिहार 
    राजकुमार की  रिपोर्ट


    पटना: बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और वीआईपी के अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी बिहार विधान परिषद में निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं। दोनों के अलावा किसी अन्य ने नामांकन नहीं दाखिल किया था। ऐसे में पहले से ही दोनों की जीत तय मानी जा रही थी। अब मंत्रिमंडल विस्तार की भी जल्द संभावना है. विधान परिषद का प्रमाण पत्र मिलने के बाद शहनवाज हुसैन ने ट्वीट भी किया।


    ये भी पढ़े-गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने करली पूरी तैयारी ,इन रास्तो पर जाने से बचे



    उन्होंने लिखा कि बिहार विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने पर हर्ष महसूस कर रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हृदय से आभारी हूं।


    ये भी पढ़े-झारखंड के रामगढ़ में हाथ-पैर बंधा युवती का शव मिला,शव मिलने से इलाके सनसनी


    शहनवाज ने लिखा कि 1986 से मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जब भी और जो भी जिम्मेदारी मिली, अब तक बखूबी उसका निर्वहन करता रहा हूं। आगे भी पार्टी के भरोसे को कायम रखने के लिए कोई कसर नहीं रहने दूंगा।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad