• Breaking News

    आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु ,स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बजट में किए गए सारे प्रावधान



    We News 24 Hindi »  सीतामढ़ी / बिहार
    असफाक खान  की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर के डुमरा स्थित आवास पर किया गया। भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार हेतु बजट में सारे प्रावधान किए गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण अभियान के लिए 35000 करोड रुपए का बजट में प्रावधान किया है। 


    ये भी पढ़े -सीतामढ़ी में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या।


    गांव-गांव में वैलनेस सेंटर के लिए 75000 गांव में व्यवस्था की जाएगी।वही 206 जिला को चिन्हित कर हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा। भारत मे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी स्थापना की जाएगी। किसानों की हालत में सुधार हेतु उनकी आय को दोगुना करने के लिए एमएसपी राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। जल जीवन भारत सरकार की प्राथमिकता है।पांच वर्ष में 2 लाख 87 करोड़ रूपया  शुद्ध जल हेतु खर्च किए जाने हैं। संपूर्ण भारत में 100 सैनिक स्कूल की स्थापना की जाएगी। पूरे देश में 15000 विद्यालय आदर्श विद्यालय के नाम से जाना जाएगा ।आदिवासी क्षेत्रों में साढ़े आठ हजार करोड़ रुपए खर्च कर 750 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे ।


    ये भी पढ़े-सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सीतामढ़ी में परिवहन विभाग द्वारा अनोखा अभियान चलाया गया


    पूरे देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का आरंभ हो चुका है ।महिला सशक्तिकरण को ध्यान रखते हुए एक करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे ।कामकाजी महिलाओं के लिए सभी शिफ्ट में काम करना आसान हो गया है। लघु उद्योग और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 15700 करोड रुपए दिए गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 40000 करोड़ का प्रावधान है। रेलवे, सड़क ,अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए  विशेष बजट प्रावधान है ।देश के समग्र विकास सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए यह बजट आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। जिला प्रभारी विवेक कुमार ने कहा आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर बिहार लक्ष्य है।


    जनता पर  अधिभार नहीं दिया गया है। एक भी कर अधिक नहीं लिए गए हैं ।बजट में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन के लिए पर्याप्त राशि दी गई है ।स्वास्थ्य शिक्षा संरचना को स्थापित करने का यह बजट जनहितकारी है ।गांव में ऑप्टिकल फाइबर 80% गांवों तक पहुंच चुका है। लोग इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उच्च शिक्षा के लिए भी कोचिंग और ट्यूशन इंटरनेट पर उपलब्ध है कृषि कानून भारत के किसानों के लिए लाभकारी है एवं उसकी योजना है सीतामढ़ी के स्थानीय विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंतिम व्यक्ति का ख्याल रखते हुए बजट का निर्माण किया है किसानों की भलाई छोटे छोटे उद्योगों की स्थापना हेतु प्रयास किया गया है ।

    आज के प्रेस वार्ता का संचालन भाजपा के जिला मीडिया प्रभारीआग्नेय कुमार ने किया ।प्रेस वार्ता में भाजपा के महामंत्री नंदकिशोर सिंह ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रभात कुमार आईटी सेल सह संयोजक उमेश गिरी उपस्थित रहे। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad