• Breaking News

    VIDEO:SSB जवान समेत DM ,SP सहित कई वरीय पदाधिारियों को लगे COVID-19 के टीके।

     




    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी / बिहार 
    असफाक खान की रिपोर्ट 

     

    सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एस एस वी कैम्प में  आज  सेकेंड फ्रंट लाइन में कोविड वैक्सीनशन का टीकाकरण अभियान का   दूसरा राउंड शुरू किया गया।  महिला और पुरुष जवानों को कोवोड 19 के टोके दिए गए। मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम के लीडर  सह डॉ  ने बताया कि आज दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत एस एस वी के 100 जवानों  को टिके लगाए  जाएंगे अभी जारी टीकाकरण अभियान में 10 जवानों को टीका दिया गया .


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी में दो रुपये के लिए नाबालिग ने चाकू से गोदकर नाबालिग की हत्या कर दी


    तो वही दूसरी और सीतामढ़ी जिला मुख्यालय डुमरा स्थित  समाहरणालय  परिसर  में भी कोविड द्वितीय चरण टीकाकरण   अभियान तहत आज  जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा, अधीक्षक अनिल कुमार डी डी सी तरनजीत  सिंह सहित कई  वरीय  अधिकारियों ने   कोविड़ -19 का टीका लिए।


    वहीं टीकाकरण के बाद सभी जिलास्तरीय अधिकारीयो को समाहरणाल स्थित  ऑब्जरवेशन रूम रहने की सलाह टीका कर्मी ने दिया।   जहा जिलाधिकारी के सभी अधिकारी चले गए। निर्धारित समय बिताने के बाद पुनः उनकी स्वास्थ्य की जांच की गई। के बाद सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल पर चले गए।


    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी वेटरन्स इंडिया के कार्यकारणी कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया


    बताते चले कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सेकंड  फ्रंट लाइन टीकाकरण  अभियान के  तहत आज  ज़िले के जिलाधिकारी ,एस पी , डि डी सी के साथ कुल मिलाकर करीब दो सौ कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। सूचना के मुताबिक   जिले अब तक करीब 11 हजार 8सौ लोगों को कविड -19 के टीके दिए गए है। और आगे भी जारी रहेंगे .



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad