• Breaking News

    आज भारत में लॉन्च होंगे Moto G10 Power और Moto G30 ,जानिए कीमत और फीचर्स

     





    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    अरविन्द गुप्ता  की रिपोर्ट


    नई दिल्ली। मोटोरोला इंडिया आज यानि 9 मार्च को भारतीय बाजार में अपने दो मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। इसके लिए फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन पेज भी जारी किया गया है। जहां ये स्मार्टफोन की इमेज दी गई है जिसे देखकर उनके फीचर्स का अंजाजा लगाया जा सकता है। ये 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और क्विड रियर कैमरा एनर्जी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। बता दें कि भारत से पहले ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुके हैं।


    Moto G10 Power और Moto G30 की लॉन्चिंग

    Moto G10 Power और Moto G30 इंडिया में  आज यानि 9 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। ये दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं, जहां ये 'असलीऑलराउंडर' टैगलाइन के साथ प्रमोट किया जा रहा है।

    ये भी पढ़े-BIG NEWS:कोलकाता न्यू कोलाघाट भीषण अग्निकांड में ,चार दमकल कर्मियों सहित नौ की मौत

    Moto G10 Power और Moto G30 की संभावित कीमत

    Moto G10 और Moto G30 को पिछले दिनों ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। जहां ये स्मार्टफोन सिलेज स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। Moto G30 की कीमत EUR 180 यानि लगभग 15,900 रुपये है। जबकि Moto G10 को EUR 150 यानि लगभग 13,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Moto G10 पावर और Moto G30 को भारत में भी लो बजट रेंज के तहत लॉन्च किया जा सकता है।


    Moto G30 के स्पेशल फीचर्स

    Moto G30 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसे स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वड रियर कैमरा दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। वहीं समें 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन में सेल्फी के लिए 13MP का एम कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

    ये भी पढ़े-JDU महिला प्रदेश उपाध्यक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री को बधाई दी

    Moto G10 के स्पेशल फीचर्स

    Moto G10 में फोटोग्राफी के लिए क्वड रियर कैमरा एनसीआर दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं। फोन का मार्कर कैमरा 8MP का है जो कि वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। इस्में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad