• Breaking News

    बिहटा में दो सगे भाइयों का 3 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा






    We News 24 Hindi » बिहटा,बिहार 
    वशिष्ठ कुमार  की   रिपोर्ट 


    पटना:- राजधानी पटना से सटे नेउरा ओ पी थाना क्षेत्र के मखदुमपुर की है जहाँ दो सगे भाइयों को तीन दिन बाद भी नहीं हो सकी बरामदगी गुसाये ग्रमीणों ने बिहटा खगौल रोड पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया इसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बच्चे के पिता विनोद कुमार ने बताया कि उसके सौतेले बेटे ने ही संपति के विवाद को लेकर दोनों बेटे को गाड़ी से अपहरण कर लिया ,उन्होने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे पक्ष से पैसा लेकर मामला दबाने की कोशिश की जा रही है .

    ये भी पढ़े-उत्तराखंड पूर्व CM हरीश रावत की कोरोना के कारण तबीयत बिगड़ी,, दिल्ली एम्स रेफर

     तीन दिन बीतने के बाद भी दोनों बच्चे को स्कुशल अब तक बरामद पुलिस ने नही कर पाई हैं, जिसके विरोध में परिजन सड़क पर उतरने को तैयार हो गई जाम की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर लोगो को समझाने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक नेउरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी विनोद कुमार ने दो शादियां की है जमीन के बंटवारे के विवाद में बच्चों के ही सौतेले भाई ने 5 वर्षीय अनीस और 7 वर्षीय शिवम को सफारी गाड़ी से उठाकर भाग निकला वहीं परिजनों ने नेउरा थाने में लापता का मामला दर्ज करवाया था जहां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है वहीं लापता बच्चों की मां सुनीता देवी ने बताया कि नेउरा थाना ने दूसरे पक्ष से पैसा लेकर और मामले को स्थिर कर इसे रफा-दफा करने की फिराक में है सुनीता देवी ने आशंका जाहिर की है कि अपहरणकर्ता उनके दोनों बच्चों की हत्या कर शव को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। 





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad