• Breaking News

    सीतामढ़ी बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे ।



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी 
    असफाक खान की    रिपोर्ट 


     सीतामढ़ी : बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर की दुकानों को घूम-घूम कर बंद कराया। इस दौरान जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता गांधी मैदान के प्रांगण में इकट्ठा हुए। इसके बाद विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया। के बाद सीतामढ़ी,शहर स्थित कारगिल चौक पर आगजनी कर सड़क पर बठे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है ।



    ये भी पढ़े-पटना के डाकबंगला चौराहे पर राजद समर्थकों ने किया आवागमन बाधित

    जुलूस में शामिल  पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा   कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा खुलेआम नंगा नाच कराया गया। कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह तानाशाह हो चुके हैं। जब जनता ने उनका साथ छोड़ दिया तो अब वे पुलिस के द्वारा जबरन तानाशाही करना चाहते हैं। इसके विरोध में आज हम लोग बिहार बंद करा रहे हैं ।

    ये भी पढ़े-पटना जिले में जायदात की खातिर सौतेले भाई ने ली सौतेले भाई की जान



    उन्होंने कहा कि  विधानसभा में जनप्रतिनिधियों को पुलिस के द्वारा उठा-उठा कर बोरे की तरह बाहर फेंक दिया गया। नीतीश कुमार पुलिस के गुंडों से राजद कार्यकर्ताओं को पिटवाने का कार्य किए हैं। शहर की सड़कों पर कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। विधानसभा में भी जनप्रतिनिधियों के साथ बुरा दुर्व्यवहार किया गया। इस निरंकुश शासन व्यवस्था के विरोध में राजद एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता बिहार बंद करा रहे हैं। ऐसे तानाशाह शासक के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं। बिहार बंद के दौरान आम जनता ने भी अपना समर्थन दिया है ।

     




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad