• Breaking News

    मुजफ्फरपुर ,कांटी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत , दो हुए घायल




    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर ,बिहार 
    नीरज कुमार   की   रिपोर्ट 


    मुजफ्फरपुर: कांटी में इन दिनों लगातार सड़क हादसे में वृद्धि हो रही है और लोग मौत के गाल में समा रहे है कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 छपरा काली मंदिर के समीप भोज खाकर लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन द्वारा कुचल दिये जाने की मामले सामने आई है।  जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रमोद राम ग्राम लसगरिपुर ग्राम कांटी निवासी के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान नितेश चंद्र  ग्राम कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी कोठिया वार्ड 12 निवासी के रूप में हुई है। 

    ये भी पढ़े-पटना में RJD कार्यकर्ता पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया

    घायल नितेश चंद्र का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है । मामले की जानकारी के बाद कांटी पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। इधर,  कांटी प्रखंड के कोल्हुआ पैगंबरपुर क्षेत्र के शनि मंदिर से आगे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो जाने की मामले सामने आई है।  जबकि दूसरा व्यक्ति की गंभीर रूप से घायल हो जाने की बात बताई जा रही है। मृतक की पहचान किशोर पासवान उम्र लगभग 35 वर्ष पिता स्वर्गीय गेना पासवान ग्राम कोल्हुआ पैगंबरपुर जबकि घायल की पहचान अनिल पासवान उम्र लगभग 27 वर्ष पिता स्वर्गीय विलास पासवान ग्राम कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी के रूप में हुई है।

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी बैंक में पैसा जमा कराने आए व्यापारी रुपए छीन कर भाग रहे युवक को लोगों ने जमकर पिटा

     बताया जाता है कि मृतक और घायल दोनों रिश्तेदार में ममेरे व फुफेरे भाई थे। घायल अनिल पासवान की इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व घायल मिठन सराय अपने बहन के यहां जा रहे थे उसी क्रम में यह घटना घटित हुई। वही, मामले की जानकारी के बाद अहियापुर पुलिस ने पहुंचकर मामले की तफ्तीश की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  वही, दोनों मृतक के परिजनों में भारी चीख पुकार भी मची हुई है।  वही, दोनों घटना काफी ह्रदय विदारक भी है ।





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad