• Breaking News

    नवरात्र में हवन यज्ञ पर रोक लगाना गलत - पं. शशिपाल डोगरा





    We News 24 Hindi »शिमला, हिमाचल प्रदेश

    शिमला  से सत्यदेव शर्मा सहोड़ की रिपोर्ट।


    शिमला। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं. शशि पाल डोगरा ने नवरात्र के समय मंदिरों में हवन यज्ञ पर लगाई पाबंदी पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने पूछा कि आखिर सरकार के निर्णय हिंदू संस्कृति पर ही क्यों हैं? साथ ही पूछा कि आखिर हिन्दुओं के त्यौहार पर ही पाबंदी क्यों? उन्होंने कहा कि मंदिरों के कपाट बंद करने के निर्णय सरकार के सही नहीं हैं। 

    ये भी पढ़े-बिहार के मुख्य सचिव अरुण सिंह कोरोना संक्रमित,CM नितीश भी किये थे सचिव के साथ बैठक

    पं. डोगरा ने कहा कि मंदिरों को बंद करना व यज्ञ न करने के आदेश प्रदेश व देश के हित में नहीं हैं। यजुर्वेद में कहा गया है कि यज्ञ करने से सुख और शांति की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति अपना वह अपनों का भला चाहता है वो यज्ञ को बंद ना करें।  क्योंकि यज्ञ को बंद करने से अनिष्ट होने की आशंका अधिक रहती है। आदिकाल में भी ज़ब कोई भी व्याधि आती थी तो उस व्याधि को खत्म करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया जाता था। हैरानी तो तब हो जाती है जब सरकारें केवल मात्र अपना हित देखती हैं और अपनी सुविधा के अनुसार निर्णय लेती है। 

     

    भी पढ़े-शार्ट फिल्म बूट पॉलिश रिलीज।

    पं. डोगरा ने सवाल उठाया‌ कि क्या हिंदुओं के त्योहारों से ही करोना का संक्रमण बढ़ेगा। क्या देश में हो रहे चुनाव और वहां पर नेताओं द्वारा की गई एकत्रित भीड़ से कोरोना संक्रमण भय खाता है। उन्होंने कहा कि जब नेताओं की अपनी जय-जय कार हो रही होती है तब शायद कोरोना नहीं बढ़ता। लेकिन जब हिंदुओं को अपने देवी-देवताओं की पूजा करनी होती है तो सरकारों को लगता है कि कोरोना संक्रमण बढ़ेगा। जबकि इस व्याधि को बढ़ाने में नेताओं का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मंदिरों में होने वाले यज्ञ को ना रोका जाए, अन्यथा बहुत बड़ा अनिष्ट हो सकता है, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी और उसकी मार को नेताओं को भी भुगतना पड़ेगा। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad