• Breaking News

    कमजोर पड़ी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ? लगातार दूसरे दिन कम आये नए मामले



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    आरती गुप्ता की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रही  है  पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 19,953 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से 338 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग मंगलवार रात को नियमित आंकड़े जारी नहीं कर सका था। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,043 नए मामले सामने आए थे जो कि 15 अप्रैल को एक दिन में आए 16,699 नए मामलों के बाद सबसे कम हैं। 

    ये भी पढ़े-भाजपा की चुनावी मशीन को हरा ,ममता तीसरी बार बनी मुख्यमंत्री

    दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 20394, शनिवार को 25219, शुक्रवार को 27047, बृहस्पतिवार को 24235, बुधवार को 25986, मंगलवार को 24149 और पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20201 नए मामले सामने आए थे। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर भी 30 प्रतिशत से नीचे आकर 26.73 प्रतिशत हो गयी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को संक्रमण की दर 29.56 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 36.2 प्रतिशत हो गयी थी। दिल्ली में कोविड-19 के कारण सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी। 

    ये भी पढ़े-बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा के कारण भाजपा कार्यकर्ता पड़ोसी राज्य में भाग गए

    दिल्ली में अब तक कोरोना के 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है।  राजधानी में इस समय कोरोना वायरस के 90,419 एक्टिव मरीज हैं। कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं।  


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad