• Breaking News

    दिल्ली वालो को करोना से मिली राहत ,लगातार दूसरे दिन नये मामले 2000 के नीचे




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवास्तव  की रिपोर्ट


    नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी देखने को मिली है. राजधानी में संक्रमण दर 2.52 फीसदी के करीब पहुंच गई है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को 1,550 नए मामले सामने आए, जो 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इस दौरान 207 मरीजों की मौत हो गयी और यहां संक्रमण दर 2.52 फीसद रही. 

    ये भी पढ़े-ताउते तूफान के बाद 'यास' तूफान ले रहा है विकराल रूप,ओड़िसा के तटीय इलाके में दिखने लगा असर


    दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी. दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नये मामले 2000 के नीचे और 27 मार्च से सबसे कम रहे. शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए थे जबकि 189 मरीजों की मौत हुई थी. उस दिन संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसद तक आ गयी थी.



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad