• Breaking News

    हिमाचल के इस गांव में भाइयों ने पीटकर मार डाला अपना साथी





    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »उना, हिमाचल प्रदेश
    सत्यदेव शर्मा सहोड़ की रिपोर्ट 



    हिमाचल : जिला ऊना के देहलां गांव में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप दो सगे भाइयों पर लगा है। मृतक की पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के दुबशी गांव निवासी बीरबल महतो के रूप में की गई। मृतक गांव देहलां में किराए के मकान में रहता था। जबकि हत्या आरोपियों की पहचान बिहार के ही पूर्णिया निवासी अजय कुमार और विजय कुमार के रूप में की गई है। दोनों आरोपी भी इसी मकान में किराए पर रह रहे थे। 

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली में हो रही धांधली ,युवक ने किया जमकर प्रदर्शन

    मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी दोनों सगे भाइयों ने बीरबल महतो पर वीरवार रात करीब 8:30 बजे डंडों से हमला कर दिया। घटना के दौरान आसपास के कमरों में किराए पर रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न चलने दी। घटना के बाद घायल बीरबल ने अपने भाई निर्मल महतो को सारी वारदात की जानकारी दी। कर्फ्यू के चलते उसका भाई मौके पर उसके पास नहीं पहुंचा लेकिन दूसरे दिन सुबह जब अपने भाई के पास पहुंचा तो उसने उसे बेहोश अवस्था में पाया। 

    ये भी पढ़े-भीड़ के हत्थे चढ़ा हथियार के साथ एक युवक, लोगो ने जमकर पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

    स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसने अपने भाई को फौरन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया जहां से नाजुक होती हालत के कारण उसे फौरन पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी पीजीआई में मौत हो गई। एसएचओ ऊना सदर सर्बजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताश शुरू कर दी है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad