• Breaking News

    महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट जारी,40,956 नए मामले 793 मरीजों की मौत



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »मुम्बई, महाराष्ट्र

    अनिल पाटिल  की रिपोर्ट 


    मुंबई:  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट जारी है. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमम से 793 मरीजों की मौत हो गयी. पूरे महाराष्ट्र में अब तक 77,191 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गयी हैं. प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 37,236 नए केस सामने आए थे. राज्य में कोरोना मरीजों जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 5,58,996 है. सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी. 


    ये भी पढ़े-कोरोना काल में यश कुमार ने खुद बनाया काढ़ा, बताया कोरोना का है रामबाण इलाज


    महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र के अलग-अलग अस्पतालों से रेकॉर्ड 71,966 और मरीजों डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही अब तक 45,41,391 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,58,996 है. सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 87.67 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.49 बनी हुई है. मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि 51 मरीजों की मौत हो गई.


    ये भी पढ़े-एनडीआरएफ बनी देवदूत, वाराणसी में लाया गया ऑक्सीजन प्लांट


    मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1717 नए मामले सामने आए. वहीं शहर में कुल 8,542 मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. शहर में अब तक कुल 6,23,205 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा मुंबई में कोरोना महामारी के चलते 51 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान नासिक में कोविड-19 के 6,482 नए मामले सामने आए जबकि 141 मरीजों की मौत हो गयी. पुणे में 3,643 नए मामले सामने आए .


    ये भी पढ़े--आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा किया जा रहा मास्क वितरण


    कोल्हापुर में कोरोना के 3,643 नए मामले सामने आए और 63 मरीजों की मौत हो गयी. अकोला में 4,376, लातूर में 2872, बुल्धाना में 1332 जबकि नागपुर में 5438 नए मामले सामने आए. ठाणे में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,532 नए केस सामने आए. जबकि इस महामारी के चलते 37 मरीजों की मौत हो गई. ठाणे में 4,234 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6




    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad