• Breaking News

    दिल्ली वसंत कुंज निगम पार्षद का खुलसा , गरीबो में बंटने वाला 647 टन सरकारी अनाज स्कूल में रखे-रखे सड़ गया




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »वसंत कुञ्ज, नई दिल्ली
    दीपक कुमार  की रिपोर्ट


     दिल्ली सरकार : की लापरवाही के वजह से दक्षीणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के एक स्कुल में सैकड़ो बोरी अनाज जो गरीब असहाय में बटने थे वो पड़े-पड़े सड़ गया उसमे कीड़े लग गए इस बात का खुलसा वसंत कुंज वार्ड पार्षद मनोज मेहलावत ने किया .

    आपको बताते चले ये अनाज पिछले साल कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंद लोगों को बांटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के द्वारा तकरीबन 1 साल पहले गरीबो में बाँटने के लिए सैकड़ों बोरे आया था मगर वो अनाज गरीबो के मुंह का निवाला तो नहीं बन पाया लेकिन केजरीवाल सरकार की उदसीनता के कारण  वसंतकुंज के मकसूदपुर एमसीडी स्कूल के बड़े से हॉल में 1 साल से सड़ रहा है . 

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर जिले चमकी बुखार को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान।



    इसकी जानकारी जब निगम पार्षद को लगी तो मौके पर बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ पहुंचे  और इस हॉल के अंदर अनाज की जो हालत थी वह हैरान कर देने वाली थी.  हर तरफ अनाज की बोरियां लगी हुई है लेकिन यह सारा अनाज बर्बाद हो गया है. सभी अनाजों में कीड़े लग गए हैं. तस्वीरों में यह साफ दिख रहा है इस पूरे गोडाउन में हर तरफ गंदगी बदबू और अनाज की बर्बादी नजर आ रही है. यह साफ दर्शाता है की प्रधानमंत्री राहत कोष के द्वारा जो अनाज गरीबों के लिए दिया गया था. उसकी यहाँ बर्बादी हो रही है. इस घोर लापरवाही के खिलाफ निगम पार्षद नें दिल्ली सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथी ही मनोज ने बताया कि दस्तावेज के हिसाब से यह 647 टन अनाज है।



    विधायक नरेश यादव ने कहा

      स्थानीय विधायक नरेश यादव ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। हो सकता है कि कुछ अनाज बांटने के बाद बच गया हो और वही खराब हो गया हो। उन्होंने कहा कि यह पिछले साल का ही अनाज होगा क्योंकि इस साल इस स्कूल में अनाज वितरण सेंटर या गोदाम नहीं बनाया गया है। इस बार तीन अलग स्कूलों में वितरण सेंटर बनाए गए हैं। जिस जगह पर ये स्कुल है वंहा से चंद मीटर की दुरी पर विधायक नरेश यादव का निवास स्थान भी है इसके वावजूद विधायक साहब को इस बात की जानकारी नहीं होने की बात गले नहीं उतर रहा है गलती जिसकी भी हो जनता के खून पसीने से कमाए हुए पैसो को इस तरह वर्वाद करने वाले सम्बन्धित लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए .


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad