• Breaking News

    बंगाल में खेल जारी, TMC के बाद BJP देगी चुनाव परिणामों को चुनौती



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »कोलकाता,पश्चिम बंगाल
    कोलकाता,संवाददाता


    कोलकाता:पश्चिम बंगाल  में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई राजनीति या कहें खेला चुनावी परिणाम आने के बाद भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक का दौर चल रहा है. चुनावी हिंसा को मुद्दा बनाकर बीजेपी यदि टीएमसी पर हमलावर है, तो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के परिणामों को अदालत में चुनौती दे दी है. पता चला है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर ममता बनर्जी और टीएमसी के कोर्ट पहुंचने के बाद अब बीजेपी भी अदालत जाने की तैयारी कर रही है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष  ने कहा कि बीजेपी कम अंतर से हार वाली सीटों पर आए परिणामों को चुनौती देने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर सकती है.

    ये भी पढ़े-मोहम्मद आमीर जिला कार्यकारणी सदस्य तथा फकरे आलम प्रखंड अध्यक्ष मनोनित।

    कम अंतर से हार वाली सीटों पर जाएगी अदालत

    दिलीप घोष ने कहा कि याचिका दायर करने को लेकर हमारा कानूनी प्रकोष्ठ सभी विकल्प को तलाश रहा है. हम चुनाव याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं. हमने सीटों की पहचान कर ली है. हमारे वकील तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के हाथों हार का सामना करने के बाद ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग द्वारा उनकी हार की घोषणा के बाद पुनर्गणना के उनके अनुरोध को खारिज करने के कुछ मिनट बाद ही याचिका दायर करने के अपने फैसले की घोषणा की थी. ममता ने गुरुवार को याचिक भी दायर कर दी है.

    ये भी पढ़े-राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर,सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राशन किट वितरित किया

    बीजेपी-टीएमसी में चल रहा वार-पलटवार

    अगले दिन, तृणमूल कांग्रेस के चार और उम्मीदवारों ने बलरामपुर, गोघाट, मोयना और बोंगांव दक्षिण निर्वाचन क्षेत्रों में घोषित परिणामों के खिलाफ अपनी याचिका दायर की, 77 में से चार सीटें जो भाजपा को मिली थीं. ज्ञात हो कि राज्य में चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी ने ममता बनर्जी पर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर दबाव बनाए रखा है. खासकर चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी पर हमलावर रही है. यहां तक राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी बार बार राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते रहे हैं. धनखड़ ने शनिवार को खत्म हुए अपने दिल्ली के दौरान दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि चुनावी हिंसा पर टीएमसी को घेरने की रणनीति तैयार की गई है.  

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad