• Breaking News

    सीतामढी जिले में 1 दिन बीच कर खुलेगी सभी दुकानें

    सीतामढ़ी  तस्वीर गौशाला चौक ,तस्वीर कस्टडी वी न्यूज 24


    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी, बिहार
    रोशन कुमार  की रिपोर्ट 


    सीतामढी : जिले में 1 दिन बीच कर खुलेगी सभी दुकानें, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जारी किया निर्देश, एक दिन बिच कर खुलेगी दुकानें, 2 जून, 4 जून, 6 जून और 8 जून को सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगे. 3 जून, 5 जून, 7 जून को केवल आवश्यक सेवाओं संस्थानों प्रतिष्ठानों को छूट रहेगी।

    ये भी पढ़े-नीतीश कैबिनेट के बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, मुखिया-सरपंच को लगा बड़ा झटका

    • कपड़े की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं।
    • इलेक्ट्रॉनिक संबंधित दुकानों को सोम,बुध और शुक्रवार को खोलने की अनुमति!
    • सोम,बुध और शुक्रवार को सैलून और पार्लर खोलने का निर्देश जारी!
    • सोम,बुध और शुक्रवार को मोबाइल और लैपटॉप की दुकानों को खोलने का निर्देश जारी!
    • सोम,बुध और शुक्रवार को ऑटोमोबाइल सर्विसेज की दुकानें खोलने का निर्देश जारी!
    • सोने-चाँदी की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते है।
    • जूता-चप्पल की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं!
    • बालू-सीमेंट,पेंट की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं!
    • हार्डवेयर की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं!
    • फर्नीचर और स्टेशनरी  संबंधित दुकानों को सोम,बुध और शुक्रवार को खोलने की अनुमति! 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad