• Breaking News

    कानपूर/लखनऊ से दिल्ली जा रही बस की भीषण टक्कर ,17 लोगो की मौत ,पीएम मोदी ने जताया दुखः

     


    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »कानपुर, उत्तर प्रदेश

    संवाददाता,ब्रजेश चौरिसिया 

    कानपुर : में एक बड़ा सडक हादसा हुआ है. लोडर और बस  की भीषण टक्कर में . तक़रीबन  17 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए है. हादसे के बाद बस अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई. बता दें, बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.हादसे का शिकार हुई बस मां पीतांबरा ट्रैवल्स की थी, जो काफी तेज रफ्तार में जा रही थी. तबी बस की सचेंडी के पास गलत दिशा से आ रही एक लोडर टैंपो से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए, बस भी बेकाबू होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई. टेंपो में सवार सभी बारह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

    ये भी पढ़े-नई दिल्ली / आधार से होगा लिंक पहचान पत्र, गलत जानकारी देने वालों को 2 साल की जेल

    इधर, बस के खाई में पलट जाने से यात्री बस के अंदर ही फंस गए. आसपास के ग्रामीणों ने पीछे का शीशा तोड़कर घायलों को निकाला. पुलिस ने जेसीबी से बस को सीधा कराकर लोगों को बाहर निकलवाया. तब तक चार सवारियों की मौत हो गई थी. देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.



    कानपुर में हादसे में मरने वाले

    1. गोलू परिहार पुत्र शिव लखन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष


    2. धनीराम पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष


    3 .बलवीर सिंह यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष


    4 .सुरेंद्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 45 वर्ष


    5.अन्नू सिंह पुत्र भानु प्रसाद निवासी ग्राम ईश्वरी गंज थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष


    6.ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 50 वर्ष

    ये भी पढ़े-पटना/गठबंधन में कुछ ठीक नहीं ,भाजपा मंत्री ने फिर उठाए नीतीश सरकार पर सवाल

    7.धर्मराज सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष


    8 गौरव पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष


    9. राममिलन पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष


    10 रजनीश पुत्र अनंतराम निवासी ग्राम लालैपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष


    11. नन्हू पासवान पुत्र कमलेश निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 22 वर्ष


    12.करन सिंह पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष


    13 राममिलन पुत्र धनी राम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 24 वर्ष


    14.लवलेश पुत्र धनीराम निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष


    15. शिवचरण पुत्र कमलेश निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष


    16.उदय नारायण पुत्र राम भजन निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 55 वर्ष


    17.सुभाष पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम लालेपुर थाना सचेंडी जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष।


     वहीं कानपुर में हुए भीषण सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हादसे में जान  .गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाएगा .

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad