• Breaking News

    फरीदाबाद में भारी हंगामा, ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिस ने लाठीचार्ज किया



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »फरीदाबाद, हरियाणा

    अमित मेहलावत की रिपोर्ट 


    फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद जिले के खोरी गांव में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया, जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर पुलिस टीम अवैध निर्माण को खाली कराने के लिए पहुंची. खोरी गांव में पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों के साथ उसकी बहस शुरू हो गई. जिससे बाद विवाद बढ़ता गया और फिर पुलिस व गांव के लोग आमने सामने आ गए. पुलिस और इलाके के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीण ने पुलिस टीम पर पथराव किया तो पुलिस ने गांवों वालों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया है. गांव में अभी भी तनाव का माहौल है. 

    ये भी पढ़े-मोदी सरकार की कैबिनेट ने दी क्रेडिट गारंटी योजना को मंजूरी

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने फरीदाबाद के खोरी गांव को खाली करना का आदेश दिया है. 6 हफ्ते के अंदर गांव को खाली कराने को कहा गया था. फरीदाबाद के खोरी गांव को खाली कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस कई चरणों में गांव जा चुकी है, लेकिन गांव वाले अपना घर नहीं छोड़ना चाहते. सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर बने करीब 10 हजार मकानों को खाली करने का आदेश दिया था. बताया जाता है कि सूरजकुंड थाना क्षेत्र के खोरी गांव में 10 हजार मकान हैं, जिसमें तीन दशक से अधिक समय से लोग रह रहे हैं.

    ये भी पढ़े-पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, बनारस को प्रदूषण मुक्त बनाओ

    लेकिन अभी तक इस मामले पर पुलिस कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है और वहां के स्थानीय लोग उग्र होते जा रहे हैं. इस बीच पुर्नवास की मांग को लेकर गांव में महापंचायत रखी गई तो आज पुलिस की टीम भी गांव को खाली कराने पहुंची. बताया जा रहा है कि आज गांव में महापंचायत रखी गई, जिसमें किसान नेता गुरनाम सिंह चिढ़ूनी ने भी शिरकत की. पहले माहौल शांत था, लेकिन चिढ़ूनी की खबर सुनते ही चौक पर स्थानीय लोग इखट्टा होने लगे. ऐसे में जब पुलिस ने लोगों से संवाद किया तो पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की और फिर लाठीचार्ज कर दिया. 

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindइस खबर को शेयर करे |







     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad