• Breaking News

    बिहटा/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन धरोहर की शुरुआत की गई




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली
     संवाददाता वशिष्ट कुमार


    बिहटा: कोरोना महामारी  के बढ़ते प्रकोप के जिस तरह ऑक्सिसण की कमी को हमलोग महसूस कर रहे थे।सर  विनोद मेमोरियल एडुकेशननल एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देते मिशन धरोहर  इस मिशन के अंतर्गत आने वाले समय में संस्था के द्वारा कम से कम हर वर्ष एक हजार से ऊपर वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संस्था के संस्थापक सह सचिव रोहन किशोर ने बताया कि कोरोना महामारी ने एक बार फिर हमें पर्यावरण और पौधों की महत्ता को स्पष्ट कर दिया है। 



    ये भी  पढ़े-दिल्ली में जारी रहेगा लॉकडाउन,सोमवार से नियमों के साथ खुलेगी दुकान और दफ्तर चलेगी मेट्रो

    अतः हम सभी को पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि हमारा वर्तमान एवं भविष्य दोनों सुरक्षित रहे। 

    कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रोहन किशोर,अमीत सर,अंकित सर,राजू,वीरेन्द्र,मृणाल,प्राची और अंबेद उपस्थित रहे।


    संस्था के सदस्यों के द्वारा विभिन्न जगहों पर लगभग एक सौ पौधे आज लगाने का कार्य किया गया है। 


    संस्था के सक्रिय सदस्य अंकित कुमार पांडेय के द्वारा उनके गाँव उदयपुर  (पालीगंज) में वृक्षारोपण किया। 


    इस खबर को शेयर करे |


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad