• Breaking News

    पटना/अंत्योदय कार्यक्रम के तहत,भाजपा विधायक ने बच्चों के बीच राहत सामग्री बांटा

        



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »पटना, बिहार

    संवाददाता,राजकुमार                      


    पटना: वैश्विक कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में सहायतार्थ चलाए जा रहे सेवा ही संगठन,संकल्प है अंत्योदय कार्यक्रम के तहत आज भाजपा प्रदेश के महामंत्री सह दीघा विधायक डाॅ0 संजीव चैरसिया के सौजन्य से अदालतगंज स्लम बस्ती, ड्राईवर काॅलोनी में झुग्गी-झोपड़ी के सभी बच्चों के बीच जैसे बिस्कुट पाॅकेट, बच्चों के पढ़ने के लिए पम्पलेट, गेंद, चिप्स पाॅकेट, मास्क आदि समाग्री का पाॅकेट वितरण किया गया। 

    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर/अहियापुर थाना क्षेत्र में आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख , 20 लाख की क्षति

    गौरतलब है कि सेवा ही संगठन के तहत दीघा विधान सभा के सभी स्लम बस्ती एवं झुग्गी-झोपड़ी के सभी बच्चों के बीच लगभग 10-12 हजार पाॅकेट का यह समाग्री लगातार एक सप्ताह तक वितरण किया जायेगा, जिसकी आज शुरूआत अदालतगंज, ड्राईवर काॅलोनी स्लम बस्ती के झुग्गी-झोपड़ी के बच्चो से किया गया है। इस अवसर पर डाॅ0 चैरसिया ने कहा की हमें साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ना है, इससे घबड़ाना नहीं है बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है। बड़े-बुजुर्ग को अपने बच्चों का खासकर ध्यान देने की जरूरत है उन्हें मास्क अवश्य पहनाएं एवं साफ-सफाई पर ध्यान दें।



    ये भी पढ़े-वाराणसी/काशी के घाटों पर एनडीआरएफ चला रहा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर-कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान जारी

    इस दौरान दीघा विधायक के साथ-साथ भाजपा के मनोज सिंह, पंकज कुमार गुड्डु, दिनेश कुमार दिपू, रविन्द्र यादव, रोहित राज रंधीर, चंदन कुमार, नवनीतम कुणाल, विकास मेहता, उपेन्द्र साह, संजय कुमार पिन्टू, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित

     थें। 

    इस खबर को शेयर करे |


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

     


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad