• Breaking News

    वाराणसी/एन.डी.आर.एफ. ने वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »वाराणसी, उत्तर प्रदेश
    मिडिया रिपोर्ट 

    वाराणसी: कोरोना माहमारी की दूसरी लहर के धीमे पड़ने के बाद जन-जीवन अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है I अभी भी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है और अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ और हरा भरा  बनाये रखना आवश्यकता है I विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 11 एन.डी.आर.ऍफ़. वाराणसी ने अपने वाहिनी परिसर, वाराणसी और साहोपुरी-चंदौली में वृक्षारोपण किया.



     इसके साथ ही लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल के शहरों में तैनात एन.डी.आर.एफ़ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्रों में भी टीमों ने अपने परिसर में पेड़-पौधे रोपित कर इस दिवस को मनाया I इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ़ के रेस्कुएर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पौधारोपण का कार्य किया और साथ ही संकल्प लिया कि अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग देते रहेंगे I

    ये भी पढ़े-नालंदा/पति का भाभी से थाअबैध संबंध , विरोध करने पर पत्नी की गला दबाकर हत्या

     प्रकृति हमें विभिन्न आपदाओं के माध्यम से यह समझाती रहती है कि मानव को प्रकृति का ख्याल रखना ही होगा यदि उसका दोहन होगा तो उसके विपरीत परिणाम भी भुगतने होंगे .

     इस अवसर पर 11 एन.डी.आर.एफ़. वाराणसी के कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा ने सभी से अपील की, कि कोरोना से चल रही इस जंग में हम सभी धैर्य से काम लें और प्रकृति को व अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें I आज हम प्रकृति की चिंता करेंगे उसे संभाल कर रखेंगे, तो वह भी पूरी मानवजाति का ख्याल रखेगी I


    इस खबर को शेयर करे |


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad