• Breaking News

    क्यों हुयी लोजपा में टूट ? क्यों अलग थलग पड़े चिराग पासवान ? किसने तैयार किया पटकथा?




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »पटना, बिहार
    संवाददाता,अमिताभ मिश्रा 


    पटना : पशुपति कुमार पारस को लोजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद से ही चिराग पासवान के बीच दुरी बन गई थी। रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग की इच्छा के विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुणगान कर  पारस ने इस खाई को और चौड़ा कर दी। तब चिराग की नाराजगी के कारण उन्होंने अपना गुणगान वाला  बयान को बदलना पर गया उसके बाद से पशुपति कुमार पारस के दिल में अपमान’ की चिंगारी सुलगने लगी, जो अब ज्वाला बन चुकी है।

    ये भी पढ़े -मुज़फ़्फ़रपुर/मुसहरी पुलिस ने हथियार और मादक पदार्थ के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार।

    लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही चिराग पासवान बिहार की कमान अपने किसी पसंदीदा व्यक्ति को देना चाहते थे। वह पशुपति कुमार पारस को इस पद से मुक्त करने की फिराक में पहले दिन से लगे रहे। लेकिन, रामविलास पासवान की इच्छा के विरुद्ध वह यह काम कर नहीं पा रहे थे। लेकिन, रामचन्द्र पासवान की मौत के बाद उन्हें मौका मिल गया। पारस को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर अपने पिता को सहमत करा लिये।


    रामविलास की मौत के बाद मीडिया को दिए गए बयान में पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर दी। चिराग की नाराजगी इससे और बढ़ गई। तब उहोंने प्रिंस राज को भेजकर अपने चाचा पशुति कुमार पारस को श्रीकृष्णापुरी आवास बुलाया। अभी स्व. पासवान का श्राद्धकर्म भी नहीं हुआ था। लिहाजा चिराग ने उन्हें बयान बदलने को कहा।

    ये भी पढ़े-वाराणसी/विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एनडीआरएफ ने चलाया रक्तदान शिविर

    पशुपति पारस ने मीडिया को बुलाया और अपने बयान से पलट गए। तब से ही वह अपमानित महसूस कर रहे थे। लेकिन, इस बीच प्रिंस राज चिराग के साथ थे और वह दोनों के बीच सेतु का काम कर रहे थे। लेकिन, धीरे-धीरे प्रिंस के काम से भी चिराग नाराज हो गए। उन्होंने विधायक दल के नेता राजू तिवारी को तब सारे काम सौंप दिए। अब बचा-खुचा एकमात्र सांसद सहयोगी भी उनके विरोधी खेमे में चला गया। यही कारण है कि चिराग आज अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए। 

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad