• Breaking News

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर सभी जानते हैं कि बिहार में खुलेआम मिलता है शराब ,चिराग पासवान

     


    • चिराग पासवान ने नीतीश पर जमकर साधा निशाना कहा बिहार में घूस के बिना नहीं होता है कोई काम।
    • बिहार अगर सबसे ज्यादा त्रस्त है तो ओ हैं क्राइम और करप्शन।
    •  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर सभी जानते हैं कि बिहार में खुलेआम मिलता है शराब 


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24»मुजफ्फरपुर, बिहार

    उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट 

    मुजफ्फरपुर : आशीर्वाद यात्रा के दौरान पहुंचे लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता का जनादेश मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं मिला है लेकिन किसी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हुए हैं अगर जनता का जनादेश मिला रहता तो तीसरे नंबर की पार्टी जदयू नहीं बनती। जनता में आक्रोश है इनके नीतियों को लेकर।


    ये भी पढ़े-मोदी सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार से राजीव गांधी का नाम हटाकर मेजर ध्यानचंद का नाम जोड़ा


    बिहार में लोकसभा से पहले मध्यवर्ती चुनाव होगी तो उसमें गठबंधन की सरकार बनने में लोजपा पार्टी की अहम भूमिका होगी हालांकि चिराग पासवान ने यह साफ नहीं किया कि आखिर लोजपा का गठबंधन यूपीए के साथ होगा या एनडीए के साथ ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो हम बड़े दावे और जोर के साथ कह रहे हैं की अगर बिहार के लोग किसी चीज त्रस्त है तो वह है दो क्राइम और करप्शन।


    बिहार में कोई दिन ऐसा नहीं है कि किसी न किसी जिला में किसी की हत्या ना हो आए दिन हत्या हो रही है अपहरण हो रहा है डकैती हो रही है लूटपाट हो रहा है जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है जिस तरीके से कटिहार में चीटिंग मेयर का हत्या कर दिया गया इससे ज्यादा अपराधियों का मनोबल क्या बड़ा होगा कि दिनदहाड़े चीटिंग मेयर की हत्या कर दी गई।जिस तरह के बिहार पूरी तरह अपराध से त्रस्त है उसमें पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री जी की ही बनती है।


    ये भी पढ़े-दरभंगा जिले के गेंहुऑ नदी में लापता व्यक्ति का शव एनडीआरएफ ने किया बरामद


    बिहार में बिना घूस दिए हुए कोई भी एक सरकारी काम नहीं होता है। बिना घूस के कोई भी फाइल आपका बाएं से दाएं नहीं जाएगा। बिहार में अगर भ्रष्टाचार की जांच होगी तो हम बड़े दावे के साथ कर सकते हैं उसमें सात निश्चय योजना होगा जगह-जगह पाइप पड़ी हुई है सड़क खुदा हुआ है टंकी टूटा हुआ है बिहार में हर साल बाद आता है और कल मुख्यमंत्री बड़े खुश होकर बोल रहे थे कि इससे भी भयावह स्थिति होगी तो 15 साल से मुख्यमंत्री जी कर क्या रहे। 15 साल से बाढ़ में मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण करते हैं अगले साल फिर बाढ़ आएगी जिसका हेलीकॉप्टर अभी बुक हो गया होगा। 

    ये भी पढ़े-एलएनटी फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या, ₹ 3 लाख की लूट की आशंका

    हर साल कट बंद बनते हैं लेकिन पहले ही बरसात में टूट जाता है नतीजा पानी का कटाव होता है और पानी गांव में घुस जाता है किस को नहीं मालूम है बिहार में शराब मिलता है केवल मुख्यमंत्री को मालूम नहीं है क्योंकि जहां पर वह बैठते हैं वहां पर उनके अधिकारी जो दिखाते हैं वही उन्हें पता होता है और उनके अधिकारी उन्हें कहते हैं कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है लेकिन जब शराब बंदी लागू है तो जहरीली शराब से लोग मर क्यों रहे हैं बिहार में शराब की तस्करी हो रही है तो किन के संरक्षण है शासन प्रशासन के या डायरेक्ट मुख्यमंत्री के इसके तमाम बिंदुओं पर जांच होनी चाहिए। 





    ईस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad