• Breaking News

    जीआई टैग ने मुजफ्फरपुर के लीची और सुजनी कढ़ाई को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाया




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24»मुजफ्फरपुर, बिहार

    उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

    मुजफ्फरपुर, के नॉर्थ बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में भारतीय डाक विभाग मुजफ्फरपुर प्रमंडल की ओर से शाही लीची एवं सुजनी कढ़ाई पर विशेष आवरण का विमोचन बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कहार, राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के निदेशक,एसडी पांडे, निदेशक डाक सेवाएं उत्तरी क्षेत्र, मुजफ्फरपुर शंकर प्रसाद, वरीय पुलिस अधीक्षक, जयंत कांत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया तत्पश्चात मुजफ्फरपुर की शाही लीची एवं सुजनी कढ़ाई  पर विशेष आवरण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया .


    ये भी पढ़े-पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चाकजान गांव में दहेज के लिए हत्या.


     मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य डाक महा अध्यक्ष कर्नल जलेश्वर कहार ने कहा कि शाही लीची एवं सुजनी कढ़ाई ने मुजफ्फरपुर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है, जो जी आई टैग लगने के बाद इसकी महत्ता और बढ़ जाती है l उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मुजफ्फरपुर की लीची प्रसिद्ध है तथा इसे लीची शहर के रूप में जाना जाता है इसी कड़ी में डाक विभाग ने इस पहचान को आगे बढ़ाते हुए शाही लीची एवं सुजनी कढ़ाई  पर विशेष आवरण के माध्यम से इसको और व्यापक पहचान दिलाने का प्रयास किया है l उन्होंने कहा कि  मुजफ्फरपुर  डाक प्रमंडल अपने उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से पूरे भारत में एक विशिष्ट पहचान बनाया है, जो यह दर्शाता है कि यहां के डाक पदाधिकारी एवं कर्मचारी लग्न एवं ईमानदारी से कार्यों का निष्पादन करते हैं .


    ये भी पढ़े-OFT ने असॉल्ट राइफल TAR का नया संस्करण पेश किया


    इस अवसर पर सुजनी महिला जीवन  फाउंडेशन की संजू देवी,नॉर्थ बिहार फिलाटेलिक सोसायटी अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, प्रवर डाकपाल पवन  कुमार सहायक, सहायक डाक अधीक्षक पूर्वी, नटवरलाल, सहायक डाक अधीक्षक पश्चिमी राजेश कुमार,अधीक्षक रेल डाक सेवा अमरेश कुमार,सहायक निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय आशुतोष नारायण राव, डाक निरीक्षक आशुतोष आदित्य, रविंद्र चंद्र,अमित कुमार चौधरी, शिकायत निरीक्षक सुभाष कुमार, जनसंपर्क निरीक्षक प्रेरित कुमार, अजय कुमार शिव शक्ति सहित विभाग के सैकड़ों कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे .

    ये  भी पढ़े-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 नए मामले, अब तक 22,794 लोगों की मौत



    कार्यक्रम के शुरुआत में ही कोरोना   महामारी में उत्कृष्ट सेवाएं देने एवं डाक कर्मियों एवं आम जनों को मदद करने के लिए प्रेरित कुमार, जनसंपर्क निरीक्षक, अजय कुमार, शिव शक्ति, कुंदन कुमार,धनंजय कुमार, दीपेश कुमार, अभय गुप्ता एवं लक्ष्मण कुमार को चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने कोरोना   वारियर्स के सम्मान से नवाजा। इसके लिए उन्हें ट्रोफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कहा l सभी उपस्थित अतिथियों ने इस टीम के खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा  जिस प्रकार से महामारी के दौर में डाक कर्मियों को टीकाकरण, उनकी जांच सहित बीमार कर्मियों की मदद की वह तारीफ के योग्य है। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें |

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad