• Breaking News

    जीत का जश्न मना रहे लोगों ने पुलिस के साथ किया हाथापाई

     




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24»सीतामढ़ी, बिहार

    रिपोर्टिंग/असफाक खान 


    बिहार, के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में नवनिर्वाचित मुखिया समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला  इसी क्रम नानपुर थाने के सहायक निरीक्षक आर के यादव को  भीड़ ने दौड़ा दिया। गाइडलाइन के तहत मुखिया की जीत के बाद निकाले गए डीजे व जुलूस पर रोक लगाने पहुंचे थे। इसी बीच उपजे विवाद में पुलिस गस्ती टीम पे हमला किया।  पिटाई से बचते हुए पुलिस तितर-बितर हो गई। देर शाम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के आलाधिकारी कार्रवाई में जुट गए बताया जाता है कि शनिवार को विजय जुलूस निकाला गया था। 

    ये भी पढ़े-152वीं गांधी जयंती के अवसर पर एनडीआरएफ द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान


    कोविड के कारण चुनाव आयोग ने डीजे और जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है। इसके बावजूद गौरी गांव में जीत के जश्न में डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला गया। इस पर रोक लगाने जब पुलिस पहुंची तो  सहायक निरीक्षक आरके यादव के बयान पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मालूम हो कि मुखिया पद प्रत्याशी जोगिंदर मंडल की जीत के जश्न में समर्थक पूर्व मुखिया व हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक के दरवाजे के सामने होकर विजय जुलूस निकाल रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शानिवार की रात में asp सह SDPO प्रमोद कुमार के टीम बनाया और लगभग 1 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

    ये भी पढ़े-उप चुनाव में नहीं चला BJP का जादू ,ममता बनर्जी ने भवानीपुर सिट से रिकार्ड मतों से जीत हासिल की



    हाला के वीडियो में दिख रहे लाल टी शर्ट में पुलिस कर्मी को बचा रहे मुखिया समर्थक का भतीजा मोदस्सिर दिख रहा है। वही मुखिया समर्थक बाबर अली का कहना है के हारे हुए मुखिया भगवान साफी के समर्थकों ने की भीड़ में घुसकर हंगामा किया। है हमलोगों को बदनाम करने के लिए।

    एडिट /शिवानी जयसवाल 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad