• Breaking News

    लालगंज प्रखंड में 20 अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशी ने भरे पर्चे .




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    We News 24»वैशाली, बिहार

    रिपोर्टिंग/नागमणि

    वैशाली, जिले के  लालगंज प्रखंड  में 20 अकटुबर से होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को बचे पंचायत के प्रतिनिधियों के अपने नामांकन  के अंतिम दिन पर्चे भरे।


    जहां पर्चे भरने के दौरान बड़ी संख्या में लोगो की  भीड़ जुटी इसको देखते हुएपुलिस भी मुस्तैदी रही.जहां सररिया पंचायत से मुखिया पद की प्रत्यासी पार्वती देवी,पति कृष्णकांत राय,घटारो दक्षिणी पंचायत से प्रमिला देवी,लक्ष्मीनारायनपुर पंचायत से मुखिया प्रत्यासी बेबी देवी पति अजय सहनी,युशूफपुर पंचायत से मुखिया प्रत्यासी वंदना कुमारी,मानपुर मोटालूक मुखिया पद से टुनटुन पासवान, शीतल भकुरह पंचायत से मुखिया प्रत्यासी राजकिशोर सिंह,


    ये भी पढ़े--जदयू के राष्ट्रीय सचिव बनने पर राजीव रंजन प्रसाद का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया।

     


    बसंता जहानाबाद पंचायत से मुखिया प्रत्यासी किशोरी देवी,शाह दुल्लाह पुर पंचायत से मुखिया प्रत्यासी मंजू देवी,अनवरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्यासी लक्ष्मी देवी,करताहा बुजुर्ग पंचायत से शीतेस कुमार,वही घटारो मध्य पंचायत से सरपंच पद से श्रीमती चंदा सिंह,करताहा बुजुर्ग पंचायत से सरपंच पद पर सिंगेश्वर प्रसाद सिंह,घटारो मध्य पंचायत से पंस पद पर अभिषेक कुमार भारती उर्फ महेश पासवान,घटारो दक्षिणी पंचायत से पंच पद पर उषा सिंह,जलालपुर पंचायत से वार्ड संख्या बारह से इंदु देवी,सररिया पंचायत के वार्ड पंच के पद पर पार्वती देवी,शाहदुल्लाहपुर पंचायत के वार्ड ग्यारह के पद पर पल्लवी कुमारी,मानपुर मोटालूक पंचायत से वार्ड आठ के पद पर शर्मिला,

    ये भी पढ़े- देखे मुजफ्फर जिले में पंचायत चुनाव जितने के लिए उम्मीदवार वोटर से कैसे-कैसे वाडे कर रहे है



    लक्ष्मीनारायनपुर पंचायत से वार्ड पांच के पद पर राकेश चौधरी,घटारो मध्य पंचायत के वार्ड संख्या छह के पद पर मंजुला कुमारी,अनवरपुर पंचायत से पंस के पद पर उमेश सिंह,अनवरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के पद पर चंदा देवी,ऐतवारपुर सिसौला पंचायत से वार्ड छह के पद पर मुन्ना पटेल आदि सैकड़ो लोगो ने नामजदगी के पर्चे भरे.इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन  के अंतिम दिन भी पूरे शांतिपूर्ण माहौल में प्रत्यासियो ने नामजदगी के पर्चे भरे.  सभी उम्मीदवार जित के दावे कर रही है सभी ने कहा जनता का भरपूर सहयोग है आगे सुने उम्मीदवार ने अपनी-अपनी जित के क्या दावे कर रहे है .

    इस आर्टिकल को शेयर करे 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें | 



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad