• Breaking News

    अमृत महोत्सव तथा खाद्द सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर  गिरी 

    मुजफ्फरपुर: भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आज "आजादी का अमृत महोत्सव तथा खाद्द सुरक्षा सप्ताह"(15 से 21 नवम्बर) के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन FSD NRPA मुजफ्फरपुर में किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद  के साथ  मंत्री राम सूरत राय,  विधायक राजू सिंह ,विधायक अरुण कुमार सिंह तथा रविन्द्र सिंह कांटीवाल मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम मुजफ्फरपुर उपस्थित थे।


    ये भी पढ़े-अमर शहीद बंशी चाचा पुण्य तिथि को शहादत समारोह के रूप में मनाया गया


    मंत्री राम सुरत राय ने मुजफ्फरपुर में भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र एवं मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोविड-19 अप्रैल 20 से नवंबर 20 तक एवं मई 21 से 15 नवंबर 21 तक भारतीय खाद्य निगम बिहार क्षेत्र में पीएमजीकेएवाई योजना के अंतर्गत लगभग 8.71 करोड जनता के बीच 58.81 LMT अनाज (18. 55 गेहूं तथा 40.26 चावल LMT) का वितरण किया गया है जिसमे मुजफ्फरपुर राजस्व जिले में कुल 3.10 LMT चावल एवं गेंहू का वितरण 34,65676 लाभार्थियों के बीच किया गया है।


    ये भी पढ़े-बिहार में बौनी साबित हुई कानून-व्यवस्था, ट्रेन रोककर सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या

    .com/simgad/3304918127032507122/

    सांसद राम सुरत राय ने यह भी बताया कि खाद सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय सभी राज्यों के सहयोग से "एक देश एक राशन कार्ड"( वन नेशन वन राशन कार्ड) योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है ताकि कोई भी लाभुक किसी भी परिस्थिति में अपने हक से वंचित न हो। 


    बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के " एक भारत श्रेष्ठ भारत" की कल्पना को साकार करने के लिए और सारे राज्यों को इस मुहिम से जोड़ते हुए हम "एक देश ,एक एमएसपी एवं एक DBTऔर एक राशन कार्ड" की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहे हैं।इस मौके पर हरेराम प्रबंधक(आगार)FSD,NRPA , दीपक कुमार प्रबंधक (स्टोरेज) राजेश कुमार प्रबंधक-गृह व्यवस्था,डॉ विनोद कुमार,प्रबंधक(सा.) अमरेश कुमार प्रबंधक (लेखा) अंकुर सिंह ,प्रबंधक(गुनी.)एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।

    उक्त जानकारी प्रबंधक एफसीआई श्री राजेश कुमार ने दी है।

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad