• Breaking News

    पहली बार आया खतरनाक वायरस ओमिक्रॉन का तस्वीर ,कोविड-19 से अलग दिखाई देता है



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार 

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस से अभी दुनिया  पूरी तरह से संभल भी  नहीं पायी कि  की एक और जानलेवा और कोरोना से भी घटक वायरस के नई वैरिएंट जिसका नाम ओमिक्रॉन है उसने  पूरी दुनिया  में दहशत  फैला दी है.ये  वैरिएंट साउथ अफ्रीका में पाया गया  वायरस के इस वैरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO भी चिंतित है.  ओमिक्रॉन भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों को लिए चिंता की वजह बन गया है. इस बीच इटली के रिसर्चकर्ता ने ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहली तस्वीर सांझा किया है, जिससे पता चलता है कि यह  कोविड-19 से कितना अलग दिखाई देता है. 


    ये भी पढ़े-हो जाय सावधान आपके घर में बना है मंदिर तो बिहार सरकार वसूलेगी टेक्स


    The first photo of the #OmicronVariant (B.1.1.529), SARS-CoV-2 Variant of Concern, at the Bambino Gesù Children’s Hospital in Rome
    Image

    जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन की पहली ​तस्वीर इटली की राजधानी रोम के बेम्बिनो गेसो हॉस्पिटल में किए गए उस शोध के बाद जारी की गई, जिसको मिलान के स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्लॉडिया अल्टेरी लीड कर रहे थे. जबकि प्रोफेसर कार्लो फेदेरिको पर्नो ने इस शोध में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाई थी. शोध के बाद जो तस्वीर सामने आई है, उसमें ओमिक्रॉन स्पाइक प्रोटीन की बनावट को देखा जा सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार तस्वीर ने साफ कर दिया है कि ओमिक्रॉन का म्यूटेशन रेट डेल्टा वैरिएंट से कहीं अधिक है.


    ये भी पढ़े-SITAMARHI :17 वर्षीय किशोर के हत्या के विरोध में लोगो में आक्रोश सीतामढ़ी बसवरिया चौक को जाम कर किया उग्र प्रदर्शन


     


    भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर वायरस के स्पाइक प्रोटीन वाले हिस्से में म्यूटेशन होता है तो वो वेरिएंट इम्युनिटी से बचने की क्षमता विकसित कर सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि कोरोना वैक्सीन से बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता का इस पर कोई असर नहीं होता. 

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

     


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad