• Breaking News

    उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाका में हवा हुआ जानलेवा ,बिहार,दिल्ली पंजाब में पहले से सुधार

     


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24»नई दिल्ली 

    रिपोर्टिंग /आरती गुप्ता

    नई दिल्‍ली। उत्‍तर भारत के राज्‍यों में प्रदूषण का स्‍तर लगातार बढ़ रहा है। हालांकि यदि पिछले दो दिनों के मुकाबले यदि देखा जाए तो इसमें कुछ गिरावट जरूर दर्ज की गई है। इसके बाद भी बुधवार सुबह आठ बजे एक्‍यूआई का स्‍तर अधिकतर शहरों में खराब से गंभीर स्‍तर पर ही रिकार्ड किया गया है।  दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में सुबह से ही एक्‍यूआई लेवल गंभीर से बेहद खराब स्‍तर पर रिकार्ड किया गया है।

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र में गन्दी राजनीती का दौर जारी , नबाब मल्लिक ने कहा देवेन्द्र फड़नवीस थका था जालीनोटों का कारोबार


    सेंट्रल पाल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे दिल्‍ली के आनंद विहार के इलाके में एक्‍यूआई लेवल 438 दर्ज किया गया है। इसी तरह से जहांगीरपुरी में 433, बवाना में 405, सीआरआरआई मथुरा रोड का भी एक्‍यूआई लेवल 371, चांदनी चौक 363, आईजीआई एयरपोर्ट 353, इभास दिलशाद गार्डन 363, आईटीओ 379, जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम 372 दर्ज किया गया है। 



    इसी तरह से दिल्‍ली से सटे हरियाणा में अंबाला में एक्‍यूआई का स्‍तर 234 दर्ज किया गया है, जो खराब स्‍तर माना जाता है। बहादुरगढ़ में 321, भिवानी में 338, चरखी दादरी 332, बल्‍लभगढ़ 366, फरीदाबाद 375-445, गुरुग्राम 313-367, पानीपत 389, जिंद में 399 रिकार्ड किया गया।


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, चार की हालत बिगड़ी


    उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां के अधिकतर इलाकों में हवा का प्रदूषण स्‍तर काफी अधिक रहा। आगरा में ही अलग अलग जगहों पर इसका स्‍तर 357 से 457 के बीच रिकार्ड किया गया। बागपत में 404, बुलंदशहर में 401, फिरोजाबाद में 430, गाजियाबाद 411-453 के बीच, हापुड़ 409, नेहरू नगर कानपुर में 363-463, लखनऊ 169-352, ग्रेटर नोयडा में 365-400, मेरठ 344-379, व्रंदावन में 382, नोयडा में 372-392 तक एक्‍यूआई का स्‍तर रिकार्ड किया गया है।


    ये भी पढ़े-दिल्ली संगम विहार में छठ पूजा पर सियासी घमासान,नहीं किया SDMC ने छठ घाट कि साफ़ सफाई

    बिहार के गया में 108-240, हाजीपुर में 250, पटना में 187-318 और मुजफ्फपुर में 243 रिकार्ड किया गया है।


    पंजाब के अमृतसर में 296, भठिंड 183, जालंधर में 222, खन्‍ना 267, लुधियाना 258, पटियाला 308, रूपनगर में 17 रिकार्ड किया गया है।


    नोट:-  खबर में दर्शाए सभी आंकड़े 10 नवंबर 2021 की सुबह आठ बजे के हैं।  

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad