• Breaking News

    पूर्व मुख्यमंत्री के बिगड़े बोल, परशुराम सेना ने किया विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / असफाक खान 

    सीतामढ़ी: परशुराम सेना सीतामढ़ी के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का पुतला दहन जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन मिश्रा के  नेतृत्व में किया गया| विरोध प्रदर्शन  आक्रोश मार्च के माध्यम से सीतामढ़ी मेहसौल चौक से होते हुए कारगिल चौक तक किया गया इस कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी का पुतला को चप्पल की माला पहना कर उसके खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई कार्यक्रम के दौरान मौजूद संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष रौशन कुमार झा बिट्टू ने बताया कि जीतन राम मांझी के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर भगवान विष्णु के अवतार सत्यनारायण के खिलाफ एवं ब्राह्मणों के खिलाफ एवं हिन्दू धर्म के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया इससे परशुराम सेना एवं पूरे ब्राह्मण समाज काफी आहत है .

    ये भी पढ़े-तेज रफ्तार का कहर ट्रक ने मां बेटे को रौंदा मौके पर हुई मां की मौत,लोगो ने किया एनएच 28 जाम ।


    ऐसे बयान बाजी एवं विवादित बयान देने वाले नेताओं को तुरंत जेल भेजना चाहिए एवं इनको राजनीति से जनता को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए| कार्यक्रम के दौरान मौजूद  संगठन के पूर्व कोषाध्यक्ष महंत बाल कृष्ण दास ने बताया कि जीतन राम मांझी जिस तरह के बिगड़े बोल बोल रहे हैं उनके खिलाफ आम जनता में काफी आक्रोश है अगर उन्होंने शीघ्र माफी नहीं मांगा तो परशुराम सेना उनके खिलाफ केस कर उन्हें अदालत तक पहुंचा कर सजा दिलवाने का काम करेगी वही संगठन के उपाध्यक्ष राहुल झा ने बताया कि ऐसे विवादित बोल बोलने वाले हैं माझी जैसे लोग का जीवा जो काट कर लाएगा उन्हें 12 किलो सोने का फरसा पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा| 


    ये भी पढ़े मुज़फ़्फ़रपुर मानियारी टोलबुथ पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक बार फिर चला प्रशासन का डंडा।



     

    कार्यक्रम के दौरान जीतन मांझी हाय हाय जीतन मांझी शर्म करो जैसे अनेकों नारे जोरदार तरीके से लगाए गए एवं जूता एवं चप्पल से पुतला की पिटाई की गई  कार्यक्रम के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष राजन भारद्वाज, हरिकेश झा, शुभम झा, रामकृष्ण दास कुश मिश्रा धीरज दुबे प्रिंस तिवारी, नीरज शास्त्री प्रवीण झा ऋषि झा मनीष झा आलोक मिश्रा ज्ञान रंजन मिश्रा,दिगंबर झा अमन मिश्रा जयब्रत झा प्रशांत झा. आलोक मिश्रा शिवम झा,अंशु झा बाबुल झा,राकेश मिश्रा चंदन झा  समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे .

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad