• Breaking News

    बिहार में शराबबंदी कानून का अनोखा मिसाल,एक बोतल शराब के चक्कर में 9 लोगो को जेल



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक गुप्ता

     बिहार : के बगहा में शराबबंदी कानून का अनोखा मिसाल देखने को मिला जन्हा  एक बोतल शराब के चक्कर में 9 लोगो को खाना परा  जेल की हवा  ,हालांकि, 9 लोगो को गिरफ्तार करने के घंटों बाद पुलिस पुलिस खुद असमंजस में पर गयी की इनको  कौन सी  धारा के तहत इन्हें जेल भेजा जाए। जन्हा से  इन्हें  पकड़ा गया, उसमें एक 750 ml की शराब की एक बोतल मिली । यह मामला बिहार के  नौरंगिया थाना का है।


    ये भी पढ़े-बिहार में लिख लोढ़ा पढ़ पत्थर वह बन जाता है उपमुख्यमंत्री ,पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा


    जानकारी के लिए  बता दें, रविवार को सेमरा थाना के सेमरा गांव से उत्तर प्रदेश  बरात गई थी। जब अगले दिन  सुबह बारात लौट रही थी तो गाड़ी की जांच कर रही पुलिस ने रोका। उसमें 9 लोग सवार थे। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 750 ml की शराब की भरी हुई बोतल मिली। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने सुभाष साह, शब्बीर आलम, खुश मोहम्मद, जितेंद्र प्रसाद, मोहम्मद असलम, फिरोज अंसारी, भूषण कुमार, मनजीत कुमार, सुजित कुमार शामिल है। इस संबंध में नौरंगिया थाना अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया, 'UP से सोमवार को एक गाड़ी आ रही थी। इसमें 9 लोग सवार थे। संदेह के आधार पर गाड़ी को सर्च किया गया। उनके पास से 750 ml की भरी हुई शराब की बोतल बरामद हुई।'

    ये भी पढ़े-MUZAFFARPUR:कांटी के पानापुर में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी


    शाम को करनी थी पार्टी, सुबह जेल चले गए

    बरात में गए बराती में 9 लोग बिहार में पार्टी करने के लिए एक बोतल शराब खरीद कर रख लिए थे। इसी शराब से शाम में पार्टी होनी थी, लेकिन पार्टी के पहले ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    .com/simgad/17013729358575935769/

    ये भी पढ़े-मानियारी पुलिस ने 105 लीटर अवैध मिलावटी तारी के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

    केस करने में पुलिस रही कंफ्यूज

    9 लोगों के बीच में एक बोतल 750ml शराब पकड़ी गई थी। ऐसी स्थिति में उन्हें शराब कारोबारी नहीं कहा जा सकता था। वहीं गिरफ्तार लोग शराब का सेवन भी नहीं किए थे, इसलिए शराब पीने वालों में भी केस दर्ज नहीं हो सकता था। घंटों चर्चा के बाद पुलिस ने सभी लोगों पर शराब रखने और बेचने का मुकदमा दर्ज किया। आब आप ही सोचे की ये कौन सा कानून है जो एक बोतल शराब को 9 लोगो पर बेचने का आरोप लगा कर जय भेज दिया गया .

    इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad